Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung 29 सितंबर को लॉन्‍च करेगा गैलेक्सी F42 5G स्मार्टफोन, 64MP ट्रिपल कैमरा से होगा लैस

Samsung 29 सितंबर को लॉन्‍च करेगा गैलेक्सी F42 5G स्मार्टफोन, 64MP ट्रिपल कैमरा से होगा लैस

सैमसंग ने इस साल गैलेक्सी एफ पोर्टफोलियो में स्मार्टफोन की एक सीरीज लॉन्च की है। गैलेक्सी एफ42 5जी भारत में लॉन्च होने वाला एफ सीरीज का पहला 5जी स्मार्टफोन होगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 23, 2021 19:24 IST
Samsung to launch Galaxy F42 5G on Sep 29- India TV Paisa
Photo:SAMSUNGINDIA@TWITTER

Samsung to launch Galaxy F42 5G on Sep 29

नई दिल्ली। सैमसंग का पहला गैलेक्सी एफ सीरीज 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ42 5जी 29 सितंबर को भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्मार्टफोन सैमसंग डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट डॉट कॉम और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि गैलेक्सी एफ42 5जी गैलेक्सी 5जी-12 बैंड सपोर्ट के जरिये सुनिश्चित कनेक्टिविटी की पेशकश करने वाला पहला गैलेक्सी एफ सीरीज स्मार्टफोन होगा।

गैलेक्सी एफ42 5जी के विस्तृत शॉट्स लेने के लिए 64एमपी ट्रिपल कैमरा के साथ आने की संभावना है। गैलेक्सी एफ42 5जी सहज स्क्रॉलिंग और एक इमर्सिव व्यूइंग अनुभव प्रदान करने के लिए फुल एचडी प्लस डिस्प्ले पर 90हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।

सैमसंग ने इस साल गैलेक्सी एफ पोर्टफोलियो में स्मार्टफोन की एक सीरीज लॉन्च की है। गैलेक्सी एफ42 5जी भारत में लॉन्च होने वाला एफ सीरीज का पहला 5जी स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा, अमेजन डॉट इन पर लाइव हुई प्री-लॉन्च वेबसाइट के अनुसार, सैमसंग 28 सितंबर को भारत में अपना अगला 5जी स्मार्टफोन 'गैलेक्सी एम52 5जी' लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

एक बार लॉन्च होने के बाद, गैलेक्सी एम52 5जी सैमसंग डॉट कॉम, अमेजन डॉट इन और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा। सैमसंग द्वारा अमेजन पर डाले गए टीजर में गैलेक्सी एम52 5जी को 'सबसे पतला, सबसे छोटा' फोन करार दिया गया है। गैलेक्सी एम52 5जी, एम51 की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक प‍तला है।

यह भी पढ़ें: Hyundai Creta और Kia Seltos के टक्‍कर में लॉन्‍च हुई Volkswagen Taigun, कीमत है 10.49 लाख से शुरू

यह भी पढ़ें: सोना खरीदने की योजना बनाने वालों के लिए खुशखबरी, कीमतों में आई बड़ी गिरावट

यह भी पढ़ें: इस कंपनी के IPO ने भारत में 500 लोगों को बनाया करोड़पति, इनमें से 70 की उम्र है 30 साल से कम

यह भी पढ़ें: आज सोने की कीमतों में हुआ अचानक बदलाव, जानिए 10 ग्राम के लिए खर्च करने होंगे कितने रुपये

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement