नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) की योजना भारत में अपने प्रीमियम सेगमेंट पोर्टफोलियो में और नए 5जी स्मार्टफोन शामिल करने की है। इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, सैमसंग अपने लोकप्रिय गैलेक्सी एस20 एफई स्मार्टफोन (Galaxy S20 FE) के 5जी वेरिएंट को अगले हफ्ते भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
सैमसंग के भारत में 5जी पोर्टफोलियो में हाल ही में लॉन्च गैलेक्सी एस21 सीरीज और गैलेक्सी नोट20 अल्ट्रा 5जी शामिल हैं। गैलेक्सी एस20एफई 5जी के लॉन्च के साथ सैमसंग किफायती फ्लैगशिप रेंज में भी 5जी फीचर की पेशकश करेगी।
गैलेक्सी एस20 एफई 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट होगा और यह 8/128जीबी वेरिएंट में आएगा। गैलेक्सी एस20एमई 5जी में सैमसंग का फ्लैगशिप ट्रिपल रियर कैमरा होगा, जो 30x स्पेस जूम के साथ आएगा। इसका फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा। गैलेक्सी एस20 एफई 5जी में 6.5 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा, जो 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
सैमसंग अपने गैलेक्सी एस20 एफई 5जी की कीमत को अक्रामक रूप से 50,000 रुपये के नीचे रखेगी, ताकि वो इसे भारत में सैमसंग का सबसे किफायती 5जी स्मार्टफोन बना सके। गैलेक्सी एस20 एफई 5जी उपभोक्ताओं को किफायती प्रीमियम सेगमेंट में और अधिक विकल्प उपलब्ध कराएगा। सैमसंग वनप्लस 9 सीरीज और वीवो के आने वाले एक्स60 सीरीज को टक्कर देने के लिए गैलेक्सी एस20 एफई 5जी को लॉन्च कर रही है।
खुशखबरी: दूसरे दिन लगातार सस्ते हुए पेट्रोल-डीजल, जानिए आज का नया भाव
सरकारी कार्यालयों में होगा फोर-डे वर्क वीक...!
Good News: होली से पहले COVID-19 से जुड़ी आई अच्छी खबर...
सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, कीमतों में आज आई बड़ी कमी