Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung जून में लॉन्च करेगा 256GB स्टोरेज क्षमता का माइक्रो एसडी कार्ड

Samsung जून में लॉन्च करेगा 256GB स्टोरेज क्षमता का माइक्रो एसडी कार्ड

Next month Samsung is going to launch 256GB micro SD card. It will be Available in 50 countries including China, Japan, US etc.,

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : May 12, 2016 14:04 IST
Samsung ने पेश किया 256 GB स्टोरेज क्षमता का माइक्रो एसडी कार्ड, जून में होगा लॉन्च
Samsung ने पेश किया 256 GB स्टोरेज क्षमता का माइक्रो एसडी कार्ड, जून में होगा लॉन्च

नई दिल्ली: इलेक्ट्रनिक कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही एक हाई केपेसिटी का नया इवो प्लस माइक्रो एसडी कार्ड लॉन्च करने वाली है। इस कार्ड की स्टोरेज क्षमता 256जीबी होगी। आपको बता दें कि इसमें 12घंटे के 4000 वीडियो, 33 घंटे की फुल एचडी रिकॉर्डिंग, 55200 फोटो या फिर 23,500 एमपी3 गाने सेव कर सकते हैं। आपको बता दें कि इसकी कीमत 250 डॉलर है मसलन एक डॉलर प्रति जीबी है।

आप को बता दें कि अमेजन पर 200 जीबी सैंडिस्क माइक्रो एसडी कार्ड की कीमत 79 डॉलर है। इसके लॉन्च के साथ यह भी कह सकते हैं कि कंपनी ने अपनी 128जीबी स्टोरेज क्षमता केवल 6 महीने में दो गुना करके 256 जीबी कर दी है। इसकी 256 जीबी की स्टोरेज क्षमता को देखते हुए यह न केवल स्मार्टफोन के लिए ही नहीं बल्कि एक्शन कैमरा और ड्रोन के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग एस7 और एस7 ऐज

Samsung galaxy s7 and s7 edge

samsunggalaxys7_big_3 IndiaTV Paisa

samsunggalaxys7-edge_big IndiaTV Paisa

Both-phones-can-withstand-iIndiaTV Paisa

How-unbelievableIndiaTV Paisa

samsung-galaxy-s6_2 IndiaTV Paisa

samsunggalaxys7-edge1 IndiaTV Paisa

bgr-samsung-galaxy-s7-5 IndiaTV Paisa

इसके जरिए यूजर्स हैवी लोडिड, हाई रेजोल्यूशन फोटोग्राफी, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, ग्राफिक्स आदि स्टोर कर सकते हैं। ईवो प्लस एक्स रे, टैमपरेचर, वॉटर और मैगनेटिक प्रूफ है। सैमसंग के इस नए ईवो कार्ड में वी-नैंड (V-Nand ) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसकी रीड स्पीड 95 एमबी प्रति सेकेंड और राइट 95 एमबी प्रति सेकेंड की है।

Samsung का यह ईवो प्लस कार्ड जून से यूएस, यूरोप, चीन और जापान समेत 50 देशों में लॉन्च किया जाएगा।इसके अलावा कंपनी कार्ड पर 10 वर्ष की वांरटी भी देगी।

यह भी पढ़ें- सैमसंग ने उतारी एयर कंडीशनर और रेफ्रीजरेटर की नई श्रंखला

यह भी पढ़ें- Meizu ने भारत में उतारा सबसे तेज स्‍मार्टफोन M3 Note

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement