नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) अगले हफ्ते भारत में एफ-सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। गैलेक्सी एफ12 (Galaxy F12) की कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच होने की संभावना है, जबकि गैलेक्सी एफ02एस (Galaxy F02s) की कीमत 10,000 से कम होगी। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक गैलेक्सी एफ12 एक ट्रू 48मेगापिक्सल कैमरा, 90हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 6000एमएएच बैटरी से लैस होगा। इसमें 8एनएम एक्सीनॉस प्रोसेसर होगा, जो गैलेक्सी एफ12 को अत्यधिक पावर वाला बनाएगा।
Galaxy F02s में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले और 15वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000एमएएच बैटरी हो सकती है। गैलेक्सी एफ12 और गैलेक्सी एफ02एस दोनों में प्रीमियम हैज और मैट फिनिश होगा।
सैमसंग इससे पहले गैलेक्सी एफ62 को 23,999 रुपये में लॉन्च कर चुका है। इस स्मार्टफोन में फ्लैगशिप एक्सीनॉस 9825 चिपसेट है। यही चिपसेट गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ में भी लगा है। गैलेक्सी एफ सैमसंग की भारत-विशिष्ट स्मार्टफोन सीरीज है। इसके लिए कंपनी ने फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। गैलेक्सी एफ स्मार्टफोन को सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और प्रमुख रिटेल स्टोर पर बेचा जाता है।
छठी बार यहां घटे RT-PCR टेस्ट के रेट, जानिए अब कितना देना होगा शुल्क
सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई लॉन्च, 5जी सुविधा से है लैस
सैमसंग ने बुधवार को भारत में अपने गैलेक्सी एस 20 एफई (फैन एडिशन) स्मार्टफोन के 5 जी वेरिएंट को लॉन्च किया, जो 47,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिप द्वारा संचालित है। वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख, मोबाइल मार्केटिंग, सैमसंग इंडिया आदित्य बब्बर ने कहा कि गैलेक्सी एस 20 एफई 5जी एक सुलभ मूल्य पर सभी प्रमुख नवाचारों से लैस है। यह लॉन्च हमारे मिलेनियल उपभोक्ताओं के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास प्रदान करने के लिए हमारे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है।
फोन में 6.5 इंच फुलएचडी प्लस इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जोकि 120एचजेड रिफ्रेश रेट और 240एचजेड टच रेस्पॉन्स रेट के साथ आता है।गैलेक्सी एस20 एफई स्पोर्ट्स ट्रिपल कैमरा सेटअप और 12 एमपी प्राइमरी सेंसर, 12 एमपी अल्ट्रा वाइड सेंसर और 8 एमपी टेलीफोटो लेंस के उपलब्ध है।
रियर कैमरे इसके टेलीफोटो लेंस के माध्यम से 30एक्स तक डिजिटल जूम को सपोर्ट करते हैं। स्मार्टफोन में एआई मल्टी फ्रेम प्रोसेसिंग सहित लार्ज इमेज सेंसर हैं। फ्रंट में, सेल्फी, वीडियो और फेस अनलॉक के लिए फोन में 32एमपी का कैमरा है।क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 सिस्टम-ऑन-चिप (एसओपी), 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी है, जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
मोदी सरकार ने मानी अपनी गलती, रात का फैसला सुबह होते ही पलटा
LPG ग्राहकों व हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी...