Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सैमसंग उतारेगी ऑन नेक्‍स्‍ट स्‍मार्टफोन का सस्‍ता वेरिएंट, 10 हजार से कम होगी कीमत

सैमसंग उतारेगी ऑन नेक्‍स्‍ट स्‍मार्टफोन का सस्‍ता वेरिएंट, 10 हजार से कम होगी कीमत

सैमसंग अपने 2017 के सुपरहिट फोन गैलेक्‍सी ऑन नेक्‍स्‍ट का एक सस्‍ता वेरिएंट उतारने जा रही है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : January 01, 2018 17:33 IST
samsung
samsung

नई दिल्‍ली। नए साल पर सैमसंग ने अपने ग्राहकों को खास तोहफा देने जा रहा है। सैमसंग अपने 2017 के सुपरहिट फोन गैलेक्‍सी ऑन नेक्‍स्‍ट का एक सस्‍ता वेरिएंट उतारने जा रही है। यह वेरिएंट 10 हजार रुपए से भी कम कीमत में यानि कि 9999 रुपए में उपलब्‍ध होगा। इस फोन में कंपनी 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी देगी। जबकि मौजूदा वेरिएंट 32 जीबी वाला है। वैसे कंपनी साल के अंत में इस फोन को 4000 रुपए के भारी डिस्‍काउंट के साथ बेच रही थी।

आपको बता दें कि कंपनी ने यह फोन अक्‍टूबर 2016 में लॉन्‍च किया था। शुरुआत में कंपनी ने इसे 32 जीबी वेरिएंट के साथ पेश किया था। लोगों के बेहतर रिस्‍पॉन्‍स के चलते कंपनी ने अप्रैल 2017 में इसे 64 जीबी वेरिएंट के साथ भी उतारा था। जिसकी कीमत 16900 रुपए है। लेकिन नवंबर दिसंबर में आयोजित सेल में यह फोन 4000 रुपए कम कीमत पर यानि कि 12900 रुपए में उपलब्‍ध था।

स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 3 जीबी की रैम दी गई है। यूजर के पास जरूरत पड़ने पर फोन की मौजूदा स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक एक बार फुल चार्ज करने पर फोन की बैटरी 21 घंटे तक का 3जी टॉक टाइम दे सकती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement