नई दिल्ली। बड़ी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Samsung ने अपने गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन का उत्पादन बंद कर दिया है। एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। इस स्मार्टफोन की बैटरी में विस्फोट की खबरों के बाद कंपनी ने करीब एक माह पहले इसे बाजार से वापस ले लिया था।
ये भी पढ़े: Samsung ने लॉन्च किया डिजिटल टीवी ट्यूनर से लैस अपना पहला स्मार्टफोन, कीमत 10,000 रुपए
तस्वीरों में देखिए सैमसंग नोट-7 को
samsung galaxy Note7
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
रिपोर्ट में दावा
- दक्षिण कोरिया की मीडिया ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है।
- योन्हाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया कि सैमसंग ने चीन और यूएस ऑथरिटीज के को-ऑपरेशन में इस प्रोडक्शन को रोका है।
- दो अमेरिकी कैरियर ने ग्लैक्सी 7 स्मार्टफोन्स की बिक्री और एक्सचेंज को रोक दिया है।
- इस रिपोर्ट पर कंपनी ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।
अधिकारी ने बताया कि अस्थायी रूप से इस स्मार्टफोन का उत्पादन बंद करने का फैसला दक्षिण कोरिया, अमेरिका और चीन के उपभोक्ता सुरक्षा नियामकों के साथ सहयोग से लिया गया है। सैमसंग ने 2 सितंबर को गैलेक्सी नोट 7 की बिक्री बंद करने का फैसला किया था और बेची जा चुकी इकाइयों को बाजार से वापस लेने की घोषणा की थी।
हाल में किया था ग्लोबल रिकॉल
- सैमसंग ने 19 अगस्त 2016 को नोट-7 फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग की थी।
- बाद में चार्जिंग के दौरान बैटरी में आग लगने की कई घटनाओं के बाद दुनियाभर से सभी नोट 7 डिवाइस को रिकॉल करना पड़ा था।
- इसकी जगह कंपनी ने ग्राहकों को नए फोन देने का फैसला किया।
रिप्लेसमेंट फोन भी पकड़ने लगे थे आग
- सैमसंग के रिप्लेस किए गए गैलेक्सी नोट-7 में भी आग लगने के कुछ मामले सामने आए हैं।
- 5 अक्टूबर को साउथवेस्ट एयरलाइंस की लुइसविले से बाल्टीमोर जा रही फ्लाइट में बोर्डिंग के दौरान गैलेक्सी नोट-7 स्मार्टफोन से धुआं निकलते देखा गया।
- ब्रायन ग्रीन नामक यात्री ने 21 सितंबर को नया नोट 7 खरीदा था।
- उन्होंने फोन ऑफ कर दिया था, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने फोन से धुआं निकलते देखा।