Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung ने गैलेक्सी नोट 7 का उत्पादन बंद किया, रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा

Samsung ने गैलेक्सी नोट 7 का उत्पादन बंद किया, रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा

Samsung ने चीन और यूएस ऑथरिटीज के को-ऑपरेशन में इस प्रोडक्शन को रोका है। ग्लैक्सी 7 स्मार्टफोन्स की बिक्री-एक्सचेंज को रोक दिया है।

Ankit Tyagi
Published : October 10, 2016 12:36 IST
Samsung ने गैलेक्सी नोट 7 का उत्पादन बंद किया, रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा
Samsung ने गैलेक्सी नोट 7 का उत्पादन बंद किया, रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। बड़ी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Samsung ने अपने गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन का उत्पादन बंद कर दिया है। एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। इस स्मार्टफोन की बैटरी में विस्फोट की खबरों के बाद कंपनी ने करीब एक माह पहले इसे बाजार से वापस ले लिया था।

ये भी पढ़े: Samsung ने लॉन्च किया डिजिटल टीवी ट्यूनर से लैस अपना पहला स्मार्टफोन, कीमत 10,000 रुपए

तस्वीरों में देखिए सैमसंग नोट-7 को

samsung galaxy Note7

1470177232864IndiaTV Paisa

DSC_4696_678x452IndiaTV Paisa

DSC_4709_575pxIndiaTV Paisa

DSC_4707_575pxIndiaTV Paisa

147017723286IndiaTV Paisa

14701772328IndiaTV Paisa

DSC_4719_575pxIndiaTV Paisa

DSC_4714_575pxIndiaTV Paisa

DSC_4735_575pxIndiaTV Paisa

रिपोर्ट में दावा

  • दक्षिण कोरिया की मीडिया ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है।
  • योन्हाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया कि सैमसंग ने चीन और यूएस ऑथरिटीज के को-ऑपरेशन में इस प्रोडक्शन को रोका है।
  • दो अमेरिकी कैरियर ने ग्लैक्सी 7 स्मार्टफोन्स की बिक्री और एक्सचेंज को रोक दिया है।
  • इस रिपोर्ट पर कंपनी ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

अधिकारी ने बताया कि अस्थायी रूप से इस स्मार्टफोन का उत्पादन बंद करने का फैसला दक्षिण कोरिया, अमेरिका और चीन के उपभोक्ता सुरक्षा नियामकों के साथ सहयोग से लिया गया है। सैमसंग ने 2 सितंबर को गैलेक्सी नोट 7 की बिक्री बंद करने का फैसला किया था और बेची जा चुकी इकाइयों को बाजार से वापस लेने की घोषणा की थी।

हाल में  किया था ग्लोबल रिकॉल

  • सैमसंग ने 19 अगस्त 2016 को नोट-7 फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग की थी।
  • बाद में चार्जिंग के दौरान बैटरी में आग लगने की कई घटनाओं के बाद दुनियाभर से सभी नोट 7 डिवाइस को रिकॉल करना पड़ा था।
  • इसकी जगह कंपनी ने ग्राहकों को नए फोन देने का फैसला किया।

रिप्लेसमेंट फोन भी पकड़ने लगे थे आग

  • सैमसंग के रिप्लेस किए गए गैलेक्सी नोट-7 में भी आग लगने के कुछ मामले सामने आए हैं।
  • 5 अक्टूबर को साउथवेस्ट एयरलाइंस की लुइसविले से बाल्टीमोर जा रही फ्लाइट में बोर्डिंग के दौरान गैलेक्सी नोट-7 स्मार्टफोन से धुआं निकलते देखा गया।
  • ब्रायन ग्रीन नामक यात्री ने 21 सितंबर को नया नोट 7 खरीदा था।
  • उन्होंने फोन ऑफ कर दिया था, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने फोन से धुआं निकलते देखा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement