Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सैमसंग ने भारत में शुरू किया गैलेक्‍सी S8 और S8+ का प्री-रजिस्‍ट्रेशन

सैमसंग ने भारत में शुरू किया गैलेक्‍सी S8 और S8+ का प्री-रजिस्‍ट्रेशन

सैमसंग गैलेक्‍सी S8 और S8 प्‍लस के लिए अब ग्राहकों को ज्‍यादा इंतजार नहीं करना होगा। भारत में इस फोन का प्री रजिस्‍ट्रेशन शुरू कर दिया गया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : April 05, 2017 15:30 IST
सैमसंग ने भारत में शुरू किया गैलेक्‍सी S8 और S8+ का प्री-रजिस्‍ट्रेशन, जबर्दस्‍त हैं इसकी खासियतें
सैमसंग ने भारत में शुरू किया गैलेक्‍सी S8 और S8+ का प्री-रजिस्‍ट्रेशन, जबर्दस्‍त हैं इसकी खासियतें

नई दिल्‍ली। सैमसंग के लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी एस8 और एस8 प्‍लस के लिए अब भारतीय ग्राहकों को ज्‍यादा इंतजार नहीं करना होगा। सैमसंग ने पिछले हफ्ते ही इस फोन को न्‍यूयॉर्क में लॉन्‍च किया था। अब कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में इस फोन का प्री रजिस्‍ट्रेशन शुरू कर दिया गया है।

इससे सीधा अंदाजा यही लगाया जा सकता है कि कंपनी आने वाले दिनों में इस फोन को लॉन्‍च करने की तैयारी में है। प्री रजिस्‍ट्रेशन करवाने पर कंपनी आपसे जुड़ी जानकारी के साथ फोन लॉन्‍च होने के नोटिफिकेशंस के लिए आपका ईमेल आईडी मांग रही है। हालांकि कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि यह फोन भारत में कब से और किस कीमत पर उपलब्‍ध होगा।

ऐसे करें जरिस्‍ट्रेशन

सैमसंग इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर प्री रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया है। आप इस लिंक (https://www.samsung.com/in/microsite/unpacked/ ) पर क्लिक कर रजिस्‍ट्रेशन पेज पर जा सकते हैं। यहां पर आपको अपनी डिटेल देनी होगी। इसके अलावा यहां आपसे गैलेक्सी एस8 के इनफिनिटी डिस्प्ले, आइरिस स्कैनर और सैमसंग बिक्स्बी जैसे फीचर्स के बारे में भी राय मांगी जा रही है जिसके लिए आप सबसे ज्यादा उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus लॉन्च, इन हाईटेक स्‍मार्टफोन्‍स में हैं जबरदस्‍त सिक्‍योरिटी फीचर्स

Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus के सिक्‍योरिटी फीचर्स

दोनों स्मार्टफोन Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं। इस फीचर की मदद से यूजर अलग-अलग सिक्‍योरिटी फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें आइरिस स्कैनर, फिंगरप्रिंट, फेस डिटेक्‍शन, पैटर्न, पासवर्ड आदि शामिल हैं। आइरिस स्कैनर की मदद से यूजर स्मार्टफोन को आंखो की मदद से अनलॉक कर सकेगा। यानी पलक झपकते ही फोन अलनॉक हो जाएगा।

Galaxy S8 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Galaxy S8 में 5.8-inch QHD+ (1440×2960 पिक्‍सेल) सुपर AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है। इस हैंडसेट में 12MP डुअल पिक्सेल रियर कैमरा होगा। वहीं, फ्रंट कैमरा 8 MP का है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। ये ऑक्टा-कोर 10nm प्रोसेसर (फोर कोर क्लॉक्ड 2.3GHz + फोर कोर क्लॉक्ड 1.7GHz) है। कंपनी का ऐसा दावा है कि ये पुराने S7 से 10% ज्यादा फास्ट है। हैंडसेट में 4GB RAM और 64GB इंटरनल मेमोरी होगी। जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट का डायमेंशन 148.9×68.1x8mm और वजन 155 ग्राम है।

यह भी पढ़ें : पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में उतारे दो नए फोन एलुगा पल्‍स और पल्‍स एक्‍स, कीमत 9,690 से शुरू

Galaxy S8 Plus के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Galaxy S8 Plus में 6.2-inch QHD+ (1440×2960 पिक्‍सेल) सुपर AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है। इस हैंडसेट में 12MP डुअल पिक्सेल रियर कैमरा होगा। वहीं, फ्रंट कैमरा 8MP का है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। ये ऑक्टा-कोर 10nm प्रोसेसर (फोर कोर क्लॉक्ड 2.3GHz + फोर कोर क्लॉक्ड 1.7GHz) है। Samsung का दावा है कि ये पुराने S7 से 10% ज्यादा फास्ट है। हैंडसेट में 4GB RAM और 64GB इंटरनल मेमोरी होगी। जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। स्मार्टफोन में 3500mAh की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट का डायमेंशन 159.5×73.4×8.1mm और वजन 173 ग्राम है।

तस्‍वीरों में देखिए 5,000 रुपए से कम कीमत वाले 4जी स्‍मार्टफोन्‍स

4G smartphones under 5K new

swipe-elite2IndiaTV Paisa

intex-aqua-starIndiaTV Paisa

panasonic-t45IndiaTV Paisa

lava-A76IndiaTV Paisa

xolo-era4gIndiaTV Paisa

Samsung ने इन दोनों स्‍मार्टफोन्‍स में दिया अपना ही असिस्‍टेंट

Samsung ने Galaxy S8 और S8 Plus में Bixby असिस्‍टेंट दिया है। Bixby कंपनी का नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वॉयस ऐसिस्टेंट है जो लोगों की बात मानेगा। Bixby कई लैंग्वेज समझेगा और आपकी बातों का मतलब भी समझेगा। Bixby आपके लिए रिमाइंडर के तौर पर भी काम करेगा। यह थर्ड पार्टी ऐप के साथ भी काम करेगा। इन दोनों स्‍मार्टफोन्‍स के लिए Samsung ने हार्मन ऑडियो के साथ साझेदारी की है।

क्‍नेक्टिविटी और अन्‍य फीचर्स

Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus के कनेक्टिविटी फीचर में 4G LTE, वाई-फाई (2.4 GHz, 5 GHz), ब्लूटूथ V5.0, यूएसबी टाइप-सी, NFC और GPS शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, गायरोस्कोप, हार्ट रेट सेंसर, मैग्‍नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी इस हैंडसेट का हिस्सा हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail