Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में Samsung S21 स्‍मार्टफोन की कीमत होगी 69,999 रुपये से शुरू, 15 जनवरी से कर सकेंगे प्री-बुकिंग

भारत में Samsung S21 स्‍मार्टफोन की कीमत होगी 69,999 रुपये से शुरू, 15 जनवरी से कर सकेंगे प्री-बुकिंग

यह तीनों डिवाइस 5जी रेडी हैं और ये सैमसंग के अपने एक्सीनॉस 2100 चिपसेट से लैस हैं। प्रीमियम सेगमेंट में गैलेक्सी एस21 सीरीज की प्रतिस्पर्धा वनप्लस और एप्पल से होगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 15, 2021 9:39 IST
Samsung S21 starts from Rs 69,999 in India, pre-book from...
Photo:SAMSUNGINDIA@TWITTER

Samsung S21 starts from Rs 69,999 in India, pre-book from Jan 15

नई दिल्‍ली। साउथ कोरिया की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने गुरुवार को आयोजित 2021 के पहले ग्‍लोबल लॉन्‍च इवेंट में गैलेक्‍सी एस21 सीरीज (Galaxy S21 Series) को पेश किया। इसके साथ ही कंपनी ने घोषणा की है कि गैलेक्‍सी एस21 सीरीज की प्री-बुकिंग देश में 15 जनवरी से शुरू की जाएगी। भारतीय उपभोक्‍ता गैलेक्‍सी एस21 के तीनों वेरिएंट्स के लिए प्री-बुकिंग करवा सकेंगे। सैमसंग ने गैलेक्‍सी एस21 सीरीज के तहत गैलेक्‍सी एस21 अल्‍ट्रा (Galaxy S21 Ultra), गैलेक्‍सी एस21 प्‍लस (Galaxy S21+) और गैलेक्‍सी एस21 (Galaxy S21) को पेश किया है। इसकी कीमत भारत में 69,999 रुपये से शुरू होगी।

सैमसंग ने कहा कि गैलेक्‍सी एस21 स्‍मार्टफोन की प्री-बुकिग कराने वाले उपभोक्‍ताओं को गैलेक्‍सी स्‍मार्ट टैग फ्री में दिया जाएगा। इसके अलावा उन्‍हें 10,000 रुपये तक के सैमसंग ई-शॉप वाउचर भी दिए जाएंगे। प्री-बुकिंग करवाने वाले उपभोक्‍ताओं को इस फोन की डिलीवरी 25 जनवरी से शुरू की जाएगी। गैलेक्‍सी एस21 सीरीज की पहली सेल भारत में 29 जनवरी को शुरू होगी।

Samsung S21 starts from Rs 69,999 in India, pre-book from Jan 15

Image Source : SAMSUNGINDIA@TWITTER
Samsung S21 starts from Rs 69,999 in India, pre-book from Jan 15

गैलेक्‍सी एस21 (8GB+128GB) की कीमत 69,999 रुपये है, यह फैंटम वॉयलेट, व्‍हाइट, पिंक, ग्रे कलर में आएगा। गैलेक्‍सी एस21 (8GB+256GB) 73,999 रुपये में उपलब्‍ध होगा और यह फैंटम वॉयलेट, व्‍हाइट, ग्रे कलर में आएगा।

गैलेक्‍सी एस21 प्‍लस (8GB+128GB)की कीमत 81,999 रुपये है और यह फैंटम वॉयलेट, सिल्‍वर, ब्‍लैक कलर में आएगा। इसके 8GB+256GB वर्जन की कीमत 85,999 रुपये होगी और यह भी फैंटम वॉयलेट, सिल्‍वर, ब्‍लैक कलर में उपलब्‍ध होगा।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! एक व्‍यस्‍क के साथ दो बच्‍चे कर सकेंगे फ्री में हवाई सफर

टॉप-एंड मॉडल गैलेक्‍सी एस21 अल्‍ट्रा (12GB+256GB) की कीमत 105,999 रुपये होगी और यह फैंटम ब्‍लैक, सिल्‍वर कलर में आएगा। गैलेक्‍सी एस21 अल्‍ट्रा के 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 116,999 रुपये होगी और यह केवल फैंटम ब्‍लैक कलर में उपलब्‍ध होगा।

गैलेक्‍सी एस21 अल्‍ट्रो पर 10,000 रुपये तक का, गैलेक्‍सी एस21+ पर 7,000 रुपये तक और गैलेक्‍सी एस21 पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जाएगा। कंपनी ने बयान में कहा है कि स्‍पेशल ऑफर के तहत सभी प्री-बुकिंग करवाने वाले उपभोक्‍ताओं को गैलेक्‍सी वॉच एक्टिव 2 या गैलेक्‍सी बड्स+ और ट्रैवल एडप्‍टर का कोम्‍बो पैक उनकी पसंद के अनुसार प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Tata Motors ने दिखाई New Safari 2021 की पहली झलक, जानिए इस SUV की कीमत, फीचर्स व अन्‍य विशेषताएं

यह तीनों डिवाइस 5जी रेडी हैं और ये सैमसंग के अपने एक्‍सीनॉस 2100 चिपसेट से लैस हैं। प्रीमियम सेगमेंट में गैलेक्‍सी एस21 सीरीज की प्रतिस्‍पर्धा वनप्‍लस और एप्‍पल से होगी।  

गैलेक्‍सी एस21 में 6.2 इंच का डिस्‍प्‍ले, 10एमपी फ्रंट और ट्रिपल रियर कैमरा और 4000एमएएच की बैटरी है। गैलेक्‍सी एस21+ में 6.7 इंच डिस्‍प्‍ले और 4800एमएएच की बैटरी दी गई है। गैलेक्‍सी एस21 अल्‍ट्रा में 6.8 इंच डिस्‍प्‍ले और 5000एमएएच की बैटरी है। सैमसंग ने गैलेक्‍सी एस21 अल्‍ट्रा के साथ अपने एस पेन के सपोर्ट को भी पेश किया है।  

यह भी पढ़ें: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, 100 रुपये में आएगा अब इतना ईंधन

यह भी पढ़ें: इस  का पासपोर्ट है सबसे पावरफुल, जानिए भारत की क्‍या है स्थिति

यह भी पढ़ें: नए कृषि कानूनों पर रोक लगने के बाद सरकार ने किया किसानों से इस योजना का लाभ उठाने का आह्ववान

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement