Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung Galaxy Android 10 update: सैमसंग तीन अन्य स्मार्टफोन्स के लिए लेकर आई एन्ड्रॉइड 10 का अपडेट

Samsung Galaxy Android 10 update: सैमसंग तीन अन्य स्मार्टफोन्स के लिए लेकर आई एन्ड्रॉइड 10 का अपडेट

साउथ कोरिया की टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग अपने तीन अन्य फोन्स गैलेक्सी ए 6 (2018), गैलेक्सी ए 7 (2018) और गैलेक्सी ए 80 के लिए एन्ड्रॉइड 10 का अपडेट लेकर आई है।

Reported by: IANS
Published : March 16, 2020 8:03 IST
Samsung, Android 10 update, Galaxy smartphones

Samsung rolls out Android 10 update for 3 more smartphones

नई दिल्ली। साउथ कोरिया की टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग अपने तीन अन्य फोन्स गैलेक्सी ए 6 (2018), गैलेक्सी ए 7 (2018) और गैलेक्सी ए 80 के लिए एन्ड्रॉइड 10 का अपडेट लेकर आई है। जीएसएम एरिना की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इससे पहले गैलेक्सी एम 40 और गैलेक्सी ए 70एस के लिए अपडेट लेकर आई थी। गैलेक्सी ए 7 (2018) के लिए अपडेट वर्तमान में भारत में सीडिंग कर रहा है, जबकि गैलेक्सी ए 6 (2018), गैलेक्सी ए 80 के लिए अपडेट्स फ्रांस में रॉल हो रहे हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ए 7 (2018) के लिए एन्ड्रॉइड 10 का अपडेट वर्जन नंबर ए750एफएक्सएक्सयू4सीटीबीसी और लगभग 1.3जीबी वजन को सपोर्ट करता है। खबरों के अनुसार, नए फर्मवेयर में स्मार्टफोन में 1 मार्च 2020 से एन्ड्रॉइड सिक्योरिटी पैच के साथ है।

अपडेट में न्यू नेविगेशन जेस्चर और नए यूआई सहित डार्कमोड भी लाया गया है। साथ ही अलग एन्ड्रॉइड 10 और एक यूआई 2.0 का ब्योरा है। गैलेक्सी ए 6 (2018) में बिल्ड नंबर ए600एफएनएक्सएक्सयू5सीटीबी9 और मार्च 2020 एन्ड्रॉइड सुरक्षा पैच के साथ एंड्रॉइड 10 दिया जा रहा है। इस बीच, गैलेक्सी ए 80 में नवीनतम संस्करण वन यूआई 2.0 और फर्मवेयर संस्करण ए805एफएक्सएक्सयू4बीटीसी3 के साथ दिया जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement