नई दिल्ली। एप्पल के आईफोन को जिस कंपनी ने सही मायनों में बड़ी टक्कर दी है तो इसमें सैमसंग सबसे आगे है। सैमसंग ने पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 8 की टक्कर में अपनी फ्लैगशिप सीरीज का गैलेक्सी एस 9 और एस9 प्लस स्मार्टफोन इसी साल मार्च में लॉन्च किया है। कंपनी अपने इस फोन पर 5 शानदार ऑफर लेकर आई है।
ऑफर जानने से पहले आपको बता दें कि सैमसंग का यह फोन तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। सबसे पहला है 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट, जिसकी कीमत है 64900 रुपए। वहीं दूसरा वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज वाला है। जिसकी कीमत 68900 रुपए है। इसके इलावा फोन का सबसे महंगा वेरिएंट 256 जीबी स्टोरेज वाला है। जिसकी कीमत 72900 रुपए है। सैमसंग गैलेक्सी एस9+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है।
सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑफर की डिटेल जानकारी दी गई है। इसके अनुसार पहला ऑफर है पेटीएम का कैशबैक ऑफर इसके तहत यदि आप पेटीएम मॉल से यह फोन खरीदते हैं तो आपको 9000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके लिए आप किसी भी सैमसंग स्टोर पर जाकर भी ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। आपको स्टोर पर जाकर पेटीएम का कोड स्कैन कर पेटीएम मॉल से प्रोडक्ट चुनना होगा। फिर पेटीएम से पेमेंट करना होगा। ये ऑफर 30 मई तक लागू है।
दूसरा ऑफर आईसीआईसीआई की ओर से है। यदि आप आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर गैलेक्सी एस9 प्लस स्मार्टफोन खरीदते हैं तो यहां पर भी आपको 9000 रुपए का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। यह कैशबैक 90 दिनों के भीरत ग्राहक के अकाउंट में क्रेडिट होगा। तीसरा ऑफर बजाज फिनसर्व की ओर से है। यदि आप यह फोन बजाज फिनसर्व की 12/2 स्कीम के तहत यह फोन खरीदते हैं तो आपको यहां पर भी 5000 रुपए का कैशबैक ऑफ किया जा रहा है।
चौथा ऑफर नो कॉस्ट ईएमआई का है। सैमसंग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देश के सभी अग्रणी बैंक और क्रेडिट कार्ड सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस पर 3, 6, 9 और 12 महीनों की नो कॉस्ट ईएमआई का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, होम क्रेडिट, कैपिटल फर्स्ट और एचडीबी फाइनेंशियल भी ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर कर रहे हैं।
अगला ऑफर है फोन अपग्रेड करने का। इसके तहत ग्राहक अपना पुरान स्मार्टफोन एक्सचेंज कर गैलेक्सी एस9 प्लस खरीदने पर ग्राहकों को 9000 रुपए तक का अतिरिक्त फायदा मिल रहा है। इसके अलावा रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी कंपनियां भी गैलेक्सी एस9 प्लस की खरीद पर शानदार कैशबैक और डेटा ऑफर पेश कर रही हैं।