नई दिल्ली। लगभग दो हफ्ते पहले सैमसंग ने अपने नए फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट-9 की घोषणा की थी। यह स्मार्टफोन भारत में 22 अगस्त को लॉन्च किया गया। यह फोन ऑफालाइन के साथ ही साथ ऑनलाइन स्टोर पर भी बेचा जा रहा है। यह डिवाइस दो वेरिएंट्स में आता है। 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 67,900 रुपए है। 8जीबी रैम और 512जीबी मॉडल की कीमत 84,900 रुपए है।
इस स्मार्टफोन को नोएडा में स्थित सैमसंग के सबसे बड़े मोबाइल विनिर्माण संयंत्र में बनाया जाएगा, जिसका हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। इस फोन को अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और सैमसंग मोबाइल स्टोर ऑनलाइन पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह ऑफलाइन रिटेलर्स के पास भी उपलब्ध है। यूजर्स के लिए इस फोन को किफायती बनाने के लिए सैमसंग के साथ ही साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट भी विभिन्न डील्स और डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। आइए यहां हम आपको बताते हैं कि विभिन्न प्लेटफॉर्म पर इस फोन पर क्या डील और डिस्काउंट मिल रहा है।
फ्लिपकार्ट और अमेजन
सैमसंग फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों पर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स को 6,000 रुपए का कैशबैक दे रही है। यह ऑफर सैमसंग गैलेक्सी नोट9 के सभी वेरिएंट्स पर अगस्त 2018 के अंत तक उपलब्ध रहेगा। इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक क्रेडिट कार्उ और बजाज फिनसर्व पर नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प को भी चुन सकते हैं। फ्लिपकार्ट भी ग्राहकों को उनके पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 15,000 रुपए तक का एडिशनल डिस्काउंट दे रही है। जबकि, अमेजन एक्सचेंज पर 11,300 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
पेटीएम मॉल
6,000 रुपए के कैशबैक के बाद 67,900 रुपए वाला 128जीबी वेरिएंट सैमसंग नोट9 पेटीएम मॉल पर केवल 61,900 रुपए में उपलब्ध है। पेटीएम मॉल इस फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन दे रहा है।
एयरटेल स्टोर
इस फोन को एयरटेल स्टोर पर केवल 7,900 रुपए के डाउन पेमेंट के साथ खरीदा जा सकता है। बाकी का भुगतान आपको 2999 रुपए की मासिक किस्त में करना होगा। इतना ही नहीं एयरटेल इनफिनिटी 4जी प्लान को लेने वाले ग्राहकों को इस फोन के साथ 75जीबी प्रति माह अतिरिक्त डाटा भी मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी नोट9
यह प्रीमियम स्मार्टफोन 4000 एमएएच बैटरी के साथ आता है, जो फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि नोट सिरीज में यह अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है। इस फोन में आईपी68 सर्टिफिकेशन, आइरिस स्कैनिंग, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स हैं। यह फोन डुअल सिम ऑप्शन के साथ आता है और इसमें 4जी वोल्ट, वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी (2.4/5गीगाहर्ट्ज), ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और एक 3.5एमएम ऑडियो जैक भी है।