नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की दुनिया की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग (samsung) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट (Samsung.com) पर आज से मानसून सेल (Monsoon Sale) शुरू की है। यह सेल 18 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगी। इस सेल के दौरान कंपनी Samsung फोन, TV, वीयरेबल, मोबाइल एसेसरीज आदि पर एक्सक्लूसिव डील्स दे रही है। ग्राहक इस सेल में AKG, Harman Kardon और JBL के ऑडियो प्रॉडक्ट्स पर भी ऑफर्स पा सकते हैं।
यहां जानिए ऑफर्स की पूरी डिटेल
- एक हफ्ते तक चलने वाली इस मानसून सेल में ग्राहकों को Galaxy M Series का कोई भी स्मार्टफोन HDFC कार्ड के जरिए खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
- साथ ही अमेजन पे (Amazon Pay) का प्रयोग करके ग्राहक और भी 15 फीसदी का कैशबैक पा सकते हैं। एक हफ्ते तक चलने वाली इस सेल में 'अमेजन पे' से पेमेंट करने पर ग्राहक 1500 रुपये का कैशबैक भी पा सकते हैं। बता दें कि इस सीरीज में चार स्मार्टफोन Samsung Galaxy M10, Galaxy M20, Galaxy M30 और Galaxy M40 शामिल हैं। हालांकि Amazon कैशबैक ऑफर Galaxy M सीरीज पर नहीं दिया जाएगा।
- इसके साथ ही ग्राहकों को चुनिंदा प्रॉडक्ट्स पर Make My Trip पर 15 हजार रुपये का ट्रैवेल बाउचर और OYO की तरफ से 10,000 रुपये कीमत का होटल वाउचर दिया जाएगा। सैमसंग अपनी TV रेंज पर 45 फीसदी जबकि सैमसंग की एक्सेसेरीज (Accessories) पर 60 फीसदी तक का ऑफ मिलेगा।
- यदि आप रेफ्रिजरेटर खरीदना चाह रहे हैं तो यह आपको लिए बेस्ट मौका है क्योंकि Samsung रेफ्रिजरेटर पर 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रहा है। कंपनी का कहना है कि ग्राहक इस सेल के दौरान एयर कंडिशनर और वॉशिंग मशीन पर भी डिस्काउंट पा सकेंगे।
Galaxy M40 एक और कलर में लॉन्च
बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में Galaxy M40 का भारत में नया Cocktail Orange कलर वेरिएंट भी लॉन्च किया है। यह ग्रेडिएंट कलर डिजाइन के साथ आता है। Galaxy M40 को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था और लॉन्च के समय इसे Midnight Blue और Seawater Blue कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था। नया Cocktail Orange कलर ऑप्शन 19,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में ग्राहक को 6GB रैम और128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।
10 अगस्त को Samsung Galaxy Note 10 होगा लॉन्च
बता दें कि साउथ कोरियन कंपनी 10 अगस्त को गैलेक्सी नोट 10 लॉन्च करेगी। जानकारी के मुताबिक, Samsung Galaxy Note 10 में सैमसंग वन यूआई 2.0 के अलावा ट्रिपल कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया जा सकता है। बड़े बैटरी इंप्रूवमेंट के अलावा डिवाइस में 45W चार्जर फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ मिल सकता है।