Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung Galaxy Note 9 का इंतजार खत्‍म, इस दिन भारत में हो सकता है लॉन्‍च

Samsung Galaxy Note 9 का इंतजार खत्‍म, इस दिन भारत में हो सकता है लॉन्‍च

सैमसंग 22 अगस्त को यह फोन भारत में लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि गैलेक्‍सी नोट 9 की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो चुकी है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : August 14, 2018 17:42 IST
samsung

samsung

नई दिल्‍ली। सैमसंग के लेटेस्‍ट फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन Galaxy Note 9 के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक सैमसंग 22 अगस्त को यह फोन भारत में लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि गैलेक्‍सी नोट 9 की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो चुकी है। यह प्री बुकिंग अमेजन, फ्लिपकार्ट और सैमसंग.कॉम पर जारी है जो कि 21 अगस्‍त तक चलेगी। सैमसंग का यह हैंडसेट एयरटेल.कॉम पर ईएमआई सुविधा के साथ भी खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि प्री-बुकिंग के दौरान पूरी कीमत का भुगतान करना होगा।

 

कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसके 6 जीबी और 128 जीबी स्‍टोरेज वाले फोन की कीमत 67,900 रुपए रखी है। जबकि 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्‍टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 84,900 रुपए है।  सैमसंग.कॉम पर एचडीएफसी बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 6,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। वहीं ऑफर की बात करें तो प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 22,900 रुपए का गियर स्‍पोर्ट सिर्फ 4,999 रुपए में मिलेगा। 
 
इसके अलावा पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर भी 6,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। अमेजन पर आप बजाज फिनसर्व कार्ड से बिना ब्याज वाली ईएमआई पर हैंडसेट खरीद सकते हैं। पुराना मोबाइल एक्सचेंज करने पर 15,850 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। Flipkart पर भी पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 15,950 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
सैमसंग का यह फ्लैगशिप हैंडसेट 10,000 रुपये से भी कम कीमत के डाउन पेमेंट पर एयरटेल ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। गैलेक्सी नोट 9 को 7,900 रुपये के डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। 7,900 रुपये के डाउन पेमेंट के बाद 24 महीनों तक हर महीने 2,999 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। यह स्कीम पोस्टपेड प्लान के साथ आएगी। बिल्ट-इन पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को हर महीने 100 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, एक साल के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप, एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सिक्रिप्शन मिलेगा। बता दें कि Airtel पर Galaxy Note 9 का 128 जीबी वेरिएंट ही उपलब्ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement