नई दिल्ली। दुनिया की प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी Samsung ने भारत में अपने कुछ खास प्रोडक्ट और एक्सेसरीज लॉन्च की हैं। इसमें गियर वीआर हेडसेट, आइकनएक्स वायरलेस ईयरबड और गियर फिट 2 फिटनेस बैंड शामिल हैं। इन प्रोडक्ट के साथ कंपनी की पूरी कोशिश चाइनीज प्रोडक्ट से मुकाबले की है, जो कि भारत सहित दुनिया भर के बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।
Samsung के साथ लॉन्च हुए कई सस्ते स्मार्टफोन, कोडक और Micromax ने उतारे स्मार्टटीवी, ये हैं हफ्ते की बड़ी टेक खबरें
तस्वीरों में देखिए सैमसंग के ये गैजेट्स
Samsung Wareables
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ये प्रोडक्ट हुए लॉन्च
सैमसंग ने जो प्रोडक्ट भारत में लॉन्च किए हैं उसमें सबसे पहला वर्चुअल रियलिटी हेडसेट की। यह हेडसेट भारत में 7,290 रुपये की कीमत पर मिलेगा। हेडसेट सितंबर के पहले हफ्ते से बाजार में खरीदने के लिेए उपलब्ध होगा। इसमें एक अलग होम बटन दिया गया है और यह 101 डिग्री व्यू फील्ड तक दिया गया है। गैलेक्सी नोट7, गैलेक्सी एस7, गैलेक्सी एस7 एज, गैलेक्सी नोट 5, गैलेक्सी एस6, गैलेक्सी एस6 एज और गैलेक्सी एस6 एज+ से कनेक्ट करने के लिए नए गियर वीआर में एक यूएसबी टाइप-सी और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 22 से 30 अगस्त के बीच गैलेक्सी नोट7 की प्री-बुकिंग कराने पर गियर वीआर को 1,990 रुपये में दे रही है।
इन स्मार्टफोन में है 6GB RAM, जल्द होगें भारतीय बाजार में लॉन्च
वायरलैस ईयरबड
आइकनएक्स वायरलेस ईयरबड को भी कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया है। ये ईयरबड फिटनेस से जुड़ी जानकारी ट्रैक कर सकते हैं और यूज़र को इनसे रनिंग परफॉर्मेंस का फीडबैक मिलता है। नए गियर आइकनएक्स ईयर टिप्स और विंगटिप्स के आधार पर तीन अलग-अलग साइज़ में आते हैं। आइकन एक्स भारत में 13,490 रुपये की कीमत पर अगस्त के अंत तक मिलना शुरू होंगे।
गियरफिट 2
कंपनी का तीयरा प्रोडक्ट गियर फिट 2 है। इसमें हार्ट रेट सेंसर के साथ-साथ जीपीएस सपोर्ट भी दिया गया है। सैमसंग का यह नया बैंड एक्टिविटी ट्रैकिंग फीचर के साथ आता है जिसका मतलब है कि यूज़र को स्पोर्ट्स बैंड को मैनुअली एक्टिव नहीं करना होगा। यह बैंड कई ट्रैकिंग एक्टिविटी जैसे रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग या रोइंग मशीन को ट्रैक कर सकता है। गियर फिट 2 की कीमत 13,990 रुपये है और यह अगस्त के अंत तक खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।