Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सैमसंग ने डुअल कैमरे से लैस Samsung Galaxy Note 8 किया लॉन्‍च, कीमत है 67,900 रुपए

सैमसंग ने डुअल कैमरे से लैस Samsung Galaxy Note 8 किया लॉन्‍च, कीमत है 67,900 रुपए

सैमसंग ने आज भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार में में अपना फ्लैगशिप डिवाइस Samsung Galaxy Note 8 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 67,900 रुपए है।

Manish Mishra
Updated : September 12, 2017 15:51 IST
सैमसंग ने डुअल कैमरे से लैस Samsung Galaxy Note 8 किया लॉन्‍च, कीमत है 67,900 रुपए
सैमसंग ने डुअल कैमरे से लैस Samsung Galaxy Note 8 किया लॉन्‍च, कीमत है 67,900 रुपए

नई दिल्‍ली। सैमसंग ने आज भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार में में अपना फ्लैगशिप डिवाइस Samsung Galaxy Note 8 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 67,900 रुपए है और इसकी बिक्री अमेजन और सैमसंग शॉप के जरिए की जाएगी। आपको बता दें कि इसकी खरीदारी के लिए कुछ दिनों पहले से ही रजिस्‍ट्रेशन हो रहे थे अब इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। Samsung Galaxy Note 8 की सेल 21 सितंबर से शुरू होगी। ये मिडनाइट ब्लैक व मैपल गोल्ड कलर वैरिएंट्स में मिलेगा।

यह भी पढ़ें : आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा Xiaomi का एंड्रॉयड वन फोन Mi A1, ये हैं इसके लॉन्‍च ऑफर्स

Samsung Galaxy Note 8 के साथ मिल रहे हैं ये ऑफर्स

सैमसंग ने Samsung Galaxy Note 8 लॉन्‍च करने के साथ कई इंट्रोडक्टरी ऑफर्स भी पेश किए हैं जिसमें वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिल रही है। इसके साथ ही ग्राहक इसकी खरीदारी के साथ वायरलैस चार्जर मुफ्त पा सकते हैं। वहीं HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को 4,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है और रिलायंस जिओ यूजर्स 448GB अतिरिक्त डाटा की सुविधा Samsung Galaxy Note 8 के साथ पा सकते हैं।

Samsung Galaxy Note 8 का कैमरा

Samsung Galaxy Note 8 की खासियत इसका डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसका एक कैमरा 12MP का वाइड एंगल है तो दूसरा 12MP का टेलीफोटो लेंस। इसके लेंस f/1.7 अपर्चर, डुअल पिक्सेल टेक्नॉलॉजी और 2x ऑप्टिकल जूम से लैस हैं। ये दोनों ही लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) क्षमता के साथ है। इसके कैमरा में कई अलग-अलग मोड्स दिए गए हैं जैसे लाइव फोकस, फूड मोड, प्रो मोड, पैनॉरमा और स्लो मोशन आदि। Samsung Galaxy Note 8 में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/1.7 अपर्चर के साथ है।

यह भी पढ़ें :  Apple iPhone 8 और iPhone X खरीदारों के लिए अच्‍छी खबर, 15 सितंबर से शुरू होगी इनकी प्री-बुकिंग

Samsung Galaxy Note 8 में बिक्सबी वॉयस की सुविधा दी गई है और ये सैमसंग का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें यह है। वहीं बिक्सबी वॉयस की सुविधा अब सैमसंग S8 और S8 प्लस को भी दी जाएगी। कंपनी का कहना है कि बिक्सबी वॉयस को अब भारतीय एक्सेंट के अनुसार ऑप्टिमाइज किया गया है।

Samsung Galaxy Note 8 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy Note 8  में 6.3 इंच का सुपर AMOLED इंफिनिटी डिस्प्ले है, जिसमें काफी कम बैजल्स दिए गए हैं और इसका रिजोल्‍यूशन 1440 x 2960 पिक्सेल है। इसमें वाइडस्क्रीन दी गई है जिसके साथ इसका एसपेक्ट रेशियो 18:5:9 है। इसके अलावा इसके क्वाड HD प्लस डिसप्‍ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा इस पर दी गई है। Samsung Galaxy Note 8  मिडनाइट ब्लैक, ऑर्किड ग्रे, डीप सी ब्लू और मैपल गोल्ड कलर में मिलेगा। बता दें कि Samsung Galaxy Note 8  सैमसंग का पहला डुअल रियर कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन है। जिसके साथ कंपनी ने इस बार S-पेन स्टायलस भी पेश किया है। Samsung Galaxy Note 8  डिजाइन के मामले में लगभग गैलेक्सी S8 जैसा ही है।

यह भी पढ़ें : सैमसंग ने लॉन्‍च किया गैलेक्‍सी C8, डुअल रियर कैमरे के साथ ये सब हैं इसकी खासियतें

ये नया स्मार्टफोन ग्लास व मेटल बॉडी के साथ फ्रंट व बैक दोनों ओर से कर्व्ड डिजाइन के साथ है। फिंगरप्रिंट स्कैनर इसमें फोन के पिछले भाग पर दिया गया है, साथ ही इसे IP68 सर्टिफिकेट भी प्राप्त है जिसका मतलब है कि ये वाटर व डस्ट रेजिस्टंट है। ये 3300 mAh बैटरी के साथ एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ वायरलैस चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।

Samsung Galaxy Note 8  में एक्सीनॉस 8895 चिपसेट दिया गया है। इसमें 6GB रैम है और अलग-अलग इंटरनल स्टोरेज के साथ इसके तीन वैरिएंट्स हैं, जिसमें 64GB, 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाले वैरिएंट्स शामिल हैं। वहीं इसकी मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 256GB तक ही एक्सपेंड भी किया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement