नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की तकनीकी कंपनी सैमसंग ने नया टैबलेट गैलेक्सी टैब आइरिस पेश किया जो आंख की पुतली (आइरिस) से पहचान तकनीक से परिपूर्ण है। कंपनी का लक्ष्य इसे भारत में सरकार और कारोबार जगत को बेचना है। एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस टैब की कीमत 13,499 रुपए है।
सात इंच के इस टैबलेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम, आठ जीबी मेमोरी (200 जीबी तक बढ़ाने की क्षमता के साथ), पांच मेगा पिक्सल का पीछे वाला कैमरा और 3,600 एमएएच की बैटरी है।
सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष सुकेश जैन ने यहां पत्रकारों से कहा कि इस टैबलेट का प्रयोग आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी प्रमाणीकरण के लिए कर सकती है। इसके अलावा विभिन्न बैंकिंग और ई-गर्वनेंस सेवाओं के लिए भी इसका प्रयोग किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- 26 मई को लॉन्च होगा सैमसंग का गैलेक्सी C5 और c7, कीमत 14,400 और 18,500 रुपए रहने की उम्मीद