Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सैमसंग ने लॉन्‍च किया नया Galaxy Tab A8.0, ये हैं इसके फीचर्स और कीमत

सैमसंग ने लॉन्‍च किया नया Galaxy Tab A8.0, ये हैं इसके फीचर्स और कीमत

सैमसंग ने अपनी ए सीरीज के तहत नया टैबलेट Galaxy Tab 8.0 लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने यह नया टैबलेट अपनी ए सीरीज के तहत लॉन्‍च किया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: September 09, 2017 15:39 IST
सैमसंग ने लॉन्‍च किया नया Galaxy Tab A8.0, ये हैं इसके फीचर्स और कीमत- India TV Paisa
सैमसंग ने लॉन्‍च किया नया Galaxy Tab A8.0, ये हैं इसके फीचर्स और कीमत

नई दिल्‍ली। अगर टैबलेट पर जरूरी काम करते वक्‍त या फिर मूवी या वीडियो देखते वक्‍त बैटरी खत्‍म होने का खतरा रहता था, तो आपके लिए सैमसंग एक खास प्रोडक्‍ट लाया है। सैमसंग ने अपनी ए सीरीज के तहत नया टैबलेट Galaxy Tab 8.0 लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने यह नया टैबलेट अपनी ए सीरीज के तहत लॉन्‍च किया है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। आपको बता दें कि कंपनी ने यह टैबलेट फिलहाल वियतनाम के बाजार में लॉन्‍च किया है। हालांकि कंपनी ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि इस टैबलेट को भारत में कब लॉन्‍च किया जाएगा।

कंपनी ने ए सीरीज का पहला Galaxy Tab 2015 में लॉन्‍च किया था। Galaxy Tab 8.0 इसी का नया अपडेट है। कंपनी ने नए अपडेट में बैटरी पर्फोर्मेंस का सुधारा है। साथ ही यहां कैमरा भी अब बेहतर बनाया गया है। कीमत की बात करें तो वियतनामी डॉलर में इसकी कीमत 64,90,000 रुपए है। भारतीय रुपए में इसकी कीमत 18200 रुपए होगी। टैबलेट के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 8 इंच का डब्‍ल्‍यूएक्‍सजीए डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1280 x 800 पिक्सल है। टैबलेट में क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 2 जीबी रैम दी गई है। वहीं इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। यूजर के पास इस मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है।

यह टैबलेट एंड्रॉयड का लेटेस्‍ट वर्जन 7.1 नॉगेट को सपोर्ट करता है। अब बात करें इसके कैमरे की तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि 2015 में लॉन्‍च किए गए गैलेक्‍सी टैब में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था। सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। लंबे पावर बैकअप के लिए इसमें 5000 एमएएच की बड़ी दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement