Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung ने भारत में लॉन्‍च किए गैलेक्‍सी S8 और S8 प्‍लस स्‍मार्टफोन, कीमत 57,900 से शुरू

Samsung ने भारत में लॉन्‍च किए गैलेक्‍सी S8 और S8 प्‍लस स्‍मार्टफोन, कीमत 57,900 से शुरू

दुनिया की दिग्‍गज कंपनी Samsung ने गैलेक्‍सी S8 को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने गैलेक्‍सी S8 के साथ ही S8 प्‍लस को भी भारत में पेश किया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : April 19, 2017 15:45 IST
Samsung ने भारत में लॉन्‍च किए गैलेक्‍सी S8 और S8 प्‍लस स्‍मार्टफोन, कीमत 57,900 से शुरू
Samsung ने भारत में लॉन्‍च किए गैलेक्‍सी S8 और S8 प्‍लस स्‍मार्टफोन, कीमत 57,900 से शुरू

नई दिल्‍ली। Samsung के लेटेस्‍ट फोन गैलेक्‍सी S8 को लेकर भारतीय मोबाइल ग्राहकों का इंतजार आज खत्‍म हो गया। ग्‍लोबल लॉन्‍चिंग के मात्र 1 महीने के भीतर दुनिया की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने गैलेक्‍सी S8 को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने गैलेक्‍सी S8 के साथ ही S8 प्‍लस को भी भारत में पेश किया है।

Samsung गैलेक्सी S8 की भारत में कीमत 57,900 रुपए है। वहीं, गैलेक्सी S8+ 64,900 रुपए में उपलब्‍ध होगा। फोन की बिक्री 5 मई से शुरू होगी। दोनों ही स्‍मार्टफोन के लिए प्री बुकिंग बुधवार 19 अप्रैल से शुरू कर दी गई है। फोन की बिक्री के लिए कंपनी ने देश की दिग्‍गज ईकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से करार किया है। फ्लिपकार्ट के अलावा ये फोन Samsung इंडिया स्‍टोर पर भी उपलब्‍ध होंगे। कंपनी लॉन्‍चिंग ऑफर के तहत वायरलैस चार्जर फोन के साथ देगी।

Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus के सिक्‍योरिटी फीचर्स

दोनों स्मार्टफोन Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं। इस फीचर की मदद से यूजर अलग-अलग सिक्‍योरिटी फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें आइरिस स्कैनर, फिंगरप्रिंट, फेस डिटेक्‍शन, पैटर्न, पासवर्ड आदि शामिल हैं। आइरिस स्कैनर की मदद से यूजर स्मार्टफोन को आंखो की मदद से अनलॉक कर सकेगा। यानी पलक झपकते ही फोन अलनॉक हो जाएगा। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus लॉन्च, इन हाईटेक स्‍मार्टफोन्‍स में हैं जबरदस्‍त सिक्‍योरिटी फीचर्स

Galaxy S8 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Galaxy S8 में 5.8-inch QHD+ (1440×2960 पिक्‍सेल) सुपर AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है। इस हैंडसेट में 12MP डुअल पिक्सेल रियर कैमरा होगा। वहीं, फ्रंट कैमरा 8 MP का है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। ये ऑक्टा-कोर 10nm प्रोसेसर (फोर कोर क्लॉक्ड 2.3GHz + फोर कोर क्लॉक्ड 1.7GHz) है। कंपनी का ऐसा दावा है कि ये पुराने S7 से 10% ज्यादा फास्ट है। हैंडसेट में 4GB RAM और 64GB इंटरनल मेमोरी है। जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट का डायमेंशन 148.9×68.1x8mm और वजन 155 ग्राम है। यह भी पढ़ें : 13 MP के तीन कैमरे से लैस 6.5 इंच स्‍क्रीन वाला माइक्रोमैक्स डुअल 5 स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 24,999 रुपए

तस्‍वीरों में देखिए Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus के फीचर्स

Samsung Galaxy S8 and S8 Plus

1 (131)IndiaTV Paisa

2 (125)IndiaTV Paisa

3 (126)IndiaTV Paisa

5 (119)IndiaTV Paisa

4 (128)IndiaTV Paisa

6 (66)IndiaTV Paisa

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement