Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung ने 5G के साथ लॉन्‍च की गैलेक्‍सी S10 सीरीज़, जानिए S10, S10+ और S10e की कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस

Samsung ने 5G के साथ लॉन्‍च की गैलेक्‍सी S10 सीरीज़, जानिए S10, S10+ और S10e की कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस Read In English

साउथ कोरिया की टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन की S10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। बुधवार रात सैनफ्रांसिस्को में हुए लॉन्चिंग ईवेंट में सैमसंग ने तीन नए मॉडल Samsung Galaxy S10, Samsung Galaxy S10+ और Samsung Galaxy S10e से पर्दा उठाया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 21, 2019 7:09 IST
samsung galaxy s10, Galaxy s10+ Galaxy S10e- India TV Paisa

samsung galaxy s10, Galaxy s10+ Galaxy S10e

साउथ कोरिया की टेक्‍नोलॉजी कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन की S10 सीरीज को लॉन्‍च कर दिया है। बुधवार रात सैनफ्रांसिस्‍को में हुए लॉन्‍चिंग ईवेंट में सैमसंग ने तीन नए मॉडल Samsung Galaxy S10, Samsung Galaxy S10+ और Samsung Galaxy S10e  से पर्दा उठाया। तीनों ही स्मार्टफोन के कई धांसू स्‍पेसिफिकेशंस से लैस हैं। इसका दमदार प्रोसेसर, एचडीआर10+ सर्टिफिकेशन के साथ डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले, फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावरशेयर इसे कई मायनों में एक खास स्‍मार्टफोन बनाती है। कंपनी ने इवेंट में Samsung Galaxy S10 5G वेरिएंट को भी पेश किया है। यह 6.7 इंच डिस्प्ले, 3D डेप्थ कैमरा और 4,500 एमएएच की बैटरी से लैस है। फिलहाल, कंपनी ने इन हैंडसेट को भारतीय मार्केट में लाए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।

सैमसंग ने पहली बार इन स्‍मार्टफोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा फोन में बेहद खास इनफिनिटी ओ डिस्प्ले पैनल दिया गया है। यह स्मार्टफोन डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले के साथ आते हैं। इनके बारे में पहला एचडीआर10+ सर्टिफाइड डिस्प्ले होने का दावा है। लॉन्‍चिंग के दौरान बताया गया कि इसके डिस्प्ले में ब्लू लाइट रिडक्शन फीचर दिया गया है। गैलेक्‍सी S सीरीज़ के दूसरे फोन की तरह गैलेक्सी एस10 सीरीज़ के हैंडसेट भी आईपी68 सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं।

samsung galaxy s10, Galaxy s10+ Galaxy S10e

Image Source : WINFUTURE
samsung galaxy s10, Galaxy s10+ Galaxy S10e

क्‍या है Galaxy S10 सीरीज़ के दाम

कल रात हुए लॉन्‍चिंग ईवेंट में कंपनी ने इन तीनों स्‍मार्टफोन की अंतरराष्‍ट्रीय बाजार की कीमतों की भी घोषणा की। हालांकि कंपनी ने फिलहाल भारतीय बाजार में इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। पहले बात करें सैमसंग गैलेक्सी एस10 की तो इसकी कीमत 899.99 डॉलर रखी गई है। भारतीय मुद्रा के अनुसार इसकी कीमत करीब 63,900 रुपये होगी। वहीं S10+ की कीमत 999.99 डॉलर रखी गई है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 71,000 रुपये होगी। S10e की कीमत 749.99 डॉलर है। जो कि भारतीय मुद्रा में करीब 53,300 रुपये होगा। 

कब से शुरू होगी बिक्री 

सैमसंग ने लॉन्‍चिंग ईवेंट के दौरान इसकी बिक्री की तारीखों के बारे में भी घोषणा की। सैमसंग ने बताया कि Galaxy S10 सीरीज़ के तीनों ही फोन की बिक्री 8 मार्च से अमेरिकी मार्केट में शुरू हो जाएगी। लेकिन भारतीय बाजार में यह कब से उपलब्‍ध होगा, फिलहाल कंपनी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।

Samsung Galaxy S10 

सैमसंग गैलेक्सी एस10 कई मार्केट में डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। यह एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। Galaxy S10 में 6.1 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड डायनमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और 550 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। हैंडसेट में 7एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। वैसे, भारत जैसे चुनिंदा मार्केट में फोन को 8एनएम ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9820 प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा। फोन में 8 जीबी रैम दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो सैमसंग की डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन तकनीक से लैस है। इस सेटअप में 12 मेगापिक्सल का 77 डिग्री लेंस वाइड-एंगल कैमरा है। एक एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का 45 डिग्री टेलीफोटो लेंस है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा है। यह सेटअप 10x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy S10+ 

सैमसंग गैलेक्सी एस10+ कई मायनों में गैलेक्सी एस10 जैसा ही है। इसमें 6.4 इंच की क्वाडएचडी+ कर्व्ड डायनमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ स्क्रीन है। इसका भी आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। पिक्सल डेनसिटी 438 पीपीआई है। इसमें गैलेक्सी एस10 वाले ही प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। लेकिन 8 जीबी रैम के अलावा एक 12 जीबी रैम वाला वेरिएंट भी है। samsung Galaxy S10+ का रियर कैमरा सेटअप Galaxy S10 वाला ही है। लेकिन फ्रंट पैनल पर इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में प्राइमरी सेल्फी कैमरा सेंसर Galaxy S10 वाला ही है। जुगलबंदी के लिए 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस आरजीबी डेप्थ सेंसर दिया गया है। Galaxy S10+ की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 128 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी। तीनों ही वेरिएंट में 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

Samsung Galaxy S10e 

सैमसंग गैलेक्सी एस10ई कुछ हद तक गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10+ जैसा ही है। लेकिन कुछ बड़े अंतर भी हैं। फोन में 5.8 इंच का फुल-एचडी+ फ्लैट डायनमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। लेकिन इसकी पिक्सल डेनसिटी 522 पीपीआई है। प्रोसेसर वही है। लेकिन रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी और 8 जीबी। Samsung Galaxy S10e का रियर कैमरा सेटअप Galaxy S10 और Galaxy S10+ से काफी अलग है। गैलेक्सी एस10ई में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का। सेटअप 0.5x ऑप्टिकल ज़ूम और 8x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरा गैलेक्सी एस10 वाला ही है। Samsung Galaxy S10e की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 512 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement