Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सैमसंग ने 11,490 रुपए में लॉन्‍च किया Galaxy J7 Nxt स्‍मार्टफोन, सुपर AMOLED डिसप्‍ले से है लैस

सैमसंग ने 11,490 रुपए में लॉन्‍च किया Galaxy J7 Nxt स्‍मार्टफोन, सुपर AMOLED डिसप्‍ले से है लैस

सैमसंग ने अपनी 'J' सीरीज का नया स्मार्टफोन Galaxy J7 Nxt भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy J7 Nxt की कीमत 11,490 रुपए है।

Manish Mishra
Updated on: July 24, 2017 16:35 IST
सैमसंग ने 11,490 रुपए में लॉन्‍च किया Galaxy J7 Nxt स्‍मार्टफोन, सुपर AMOLED डिसप्‍ले से है लैस- India TV Paisa
सैमसंग ने 11,490 रुपए में लॉन्‍च किया Galaxy J7 Nxt स्‍मार्टफोन, सुपर AMOLED डिसप्‍ले से है लैस

नई दिल्‍ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपनी ‘J’ सीरीज का नया स्मार्टफोन Galaxy J7 Nxt भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy J7 Nxt की कीमत 11,490 रुपए है। Galaxy J7 Nxt सैमसंग के ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह स्‍मार्टफोन गोल्ड व ब्लैक कलर के ऑप्‍शन के साथ उपलब्‍ध है।

Galaxy J7 Nxt के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Galaxy J7 Nxt  में 5.5 इंच एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले है। फोन में 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम दिया गया है। इसका इंटरनल स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और यह 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आता है।

यह भी पढ़ें : सैमसंग के समार्टफोन हो सकते हैं सस्ते, जियो को टक्कर देने के लिए दूसरी टेलिकॉम कंपनियां भी कम कर सकती हैं कीमतें

Galaxy J7 Nxt का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Galaxy J7 Nxt में अपर्चर एफ/1.9 और फ्लैश के साथ 13MP का फ्रंट कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन से 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर (1920 x 1080) फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Galaxy J7 Nxt की कनेक्टिविटी और बैटरी

सैमसंग Galaxy J7 Nxt एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 152.4 x 78.6 x 7.6 मिलीमीटर और वजन 170 ग्राम है। 4G VoLTE के अलावा फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, GPS, GLONASS और माइक्रो यूएसबी 2.0 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में एक्सेलेरोमीटर व प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं।

यह भी पढ़ें : जियो फोन के बाद कटा दें अपना केबल या डीटीएच कनेक्शन, जाने किस तरह टेलिविजन से होगा कनेक्ट

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement