Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung ने लॉन्च किया गैलेक्सी जे 2 (2016), कीमत 9,750 रुपए

Samsung ने लॉन्च किया गैलेक्सी जे 2 (2016), कीमत 9,750 रुपए

South Korean company Samsung launches galaxy j2 smartphone. it will be available from 14 july

Abhishek Shrivastava
Published : July 09, 2016 14:19 IST
सैमसंग ने लॉन्च किया नया स्‍मार्टफोन गैलेक्सी J2 (2016), कीमत 9,750 रुपए
सैमसंग ने लॉन्च किया नया स्‍मार्टफोन गैलेक्सी J2 (2016), कीमत 9,750 रुपए

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया कंपनी Samsung ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे 2 (2016) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 9,750 रुपए रखी है। यह ग्लो फीचर और टर्बो स्पीड टेक्नोलॉजी से लैस है।

कंपनी इसके साथ ओपेरा मैक्स का अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड और S बाइक मोड भी दे रही है। यह गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर से 14 जुलाई से खरीदा जा सकता है। कंपनी इसके साथ 4500 रुपए की कीमत का 6 महीने के लिए एयरटेल का डबल डेटा ऑफर भी दे रही है।

स्मार्टफोन के ग्लो फीचर में एलईडी नोटिफिकेशन सिस्टम है। इसके जरिए यूजर्स किसी भी कॉन्टेक्ट, एप या फिर फोन यूसेज एलर्ट को कलर कोड कर सकते हैं। यह बैटरी, इंटरनल मैमोरी और मोबाइल डेटा कम होने पर एलर्ट भेजेगा। कंपनी ने बताया है कि टर्बो स्पीड टेक्नोलॉजी डिवाइस की परफॉर्मेंस को और बेहतर करने का काम करती है।

तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन

Big Screen Phone

coolpadIndiaTV Paisa

xiaomiIndiaTV Paisa

asus (1)IndiaTV Paisa

intexIndiaTV Paisa

yuIndiaTV Paisa

सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2016) के फीचर्स

  • सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2016) में 5 इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है।
  • इस स्मार्टफोन में 1.5GHz का क्वॉड कोर स्प्रेडट्रम एससी8830 प्रोसेसर है और साथ ही 1.5GB RAM है।
  • फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2016) में 8GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटो खींचने के लिए फोन में एलईडी फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2016) में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और FM रेडियो जैसे फीचर्स हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 2600 एमएएच पावर की बैटरी है।
  • इसका डाइमेंशन 142.4 X 71.1 X 8.0 मिलीमीटर है।

यह भी पढ़ें- बड़ी स्‍क्रीन, जबर्दस्‍त RAM और शानदार कैमरा, ये हैं 20,000 से 30,000 रुपए कीमत वाले स्‍मार्टफोन

यह भी पढ़ें- Samsung ने लॉन्च किया 7 इंच की स्क्रीन का गैलेक्सी जे मैक्स टैबलेट, कीमत 13,400 रुपए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement