Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung ने लॉन्च किया 7 इंच की स्क्रीन का गैलेक्सी जे मैक्स टैबलेट, कीमत 13,400 रुपए

Samsung ने लॉन्च किया 7 इंच की स्क्रीन का गैलेक्सी जे मैक्स टैबलेट, कीमत 13,400 रुपए

South Korean company Samsung launches Galaxy J Max tablet.

Surbhi Jain
Updated : July 09, 2016 13:59 IST
Samsung ने लॉन्च किया 7 इंच की स्क्रीन का गैलेक्सी जे मैक्स टैबलेट, कीमत 13,400 रुपए
Samsung ने लॉन्च किया 7 इंच की स्क्रीन का गैलेक्सी जे मैक्स टैबलेट, कीमत 13,400 रुपए

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Samsung ने गैलेक्सी जे मैक्स टैबलेट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस टैबलेट की कीमत 13,400 रुपए रखी है। भारत में इस टैबलेट की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर जुलाई के अंत तक शुरू होगी। यह ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

सैमसंग ने अपने अन्य डिवाइसेस की तरह इस टैबलेट में भी अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड दिया है। कंपनी दावा करती है कि इस मोड पर 4जी डेटा की खपत 50 फीसदी तक कम हो जाती है। साथ ही इसके साथ एक साल के लिए वीयूक्लिप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। खास बात यह है कि गैलेक्सी जे मैक्स के साथ एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों को 6 महीने के लिए डबल डेटा ऑफर भी दिया जाएगा। यह टैबलेट वॉयस ओवर एलटीई फीचर को सपोर्ट करता है।

तस्वीरों में देखिए 10 हजार रुपए से कम कीमत के एंड्रॉयड टैबलेट

android tablets under 10k

Xolo-Play-Tab-7.0IndiaTV Paisa

lenovo-Idea-Tab-A1000IndiaTV Paisa

Xolo-QC800IndiaTV Paisa

google-nexus7-2012IndiaTV Paisa

Dell-venue7IndiaTV Paisa

सैमसंग गैलेक्सी जे मैक्स के फीचर्स

  • सैमसंग गैलेक्सी जे मैक्स टैबलेट में 7 इंच का WXGA TFT डिस्प्ले स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1280 × 800 पिक्सल है।
  • इसमें 1.5GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर है और साथ ही 1.5GB RAM है।
  • कंपनी ने इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता दी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 200GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस डुअल सिम टैबलेट में एलईडी फ्लैश सहित 8MP का ऑटोफोकस रियर और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी जे मैक्स टैबलेट में 4जी के अलावा 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • इस टैबलेट में 4000 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है।
  • इसका डाइमेंशन 186.9×108.8×8.7 मिलीमीटर है।

यह भी पढ़ें- सैमसंग ने पेश किया नया स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी वाइड, 128 जीबी की है एक्‍सपेंडेबल मैमोरी

यह भी पढ़ें- Swipe X703 टैबलेट में है 6000 एमएएच पावर की बैटरी, वॉयस कॉलिंग फीचर से है लैस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail