Samsung ने भारतीय बाजार में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा है। फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है। साथ ही लंबे बैकअप के लिए 6000 एमएएच की धाकड़ बैटरी दी गई है। फोन में किनारे की ओर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।
कंपनी ने इस फोन को बिक्री के लिए Flipkart और Samsung online स्टोर पर उपलब्ध कराया है। फोन की पहली सेल 13 जुलाई दोपहर 12 बजे शुरू होगी। स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपये है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलता है। वहीं 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है। सैमसंग फ्लिपकार्ट के माध्यम से फोन के प्रीपेड ट्रांसजेक्शन पर 1000 रुपये की छूट प्रदान कर रहा है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच एचडी+ एस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 700x1,600 पिक्सल है। सैमसंग गैलेक्सी एफ22 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित वन यूआई 3.1 पर काम करता है। फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।