Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung ने लॉन्‍च किया सस्‍ता प्रीमियम 64MP क्‍वाड कैमरा स्‍मार्टफोन, इसमें है 4,500mAh की बैटरी

Samsung ने लॉन्‍च किया सस्‍ता प्रीमियम 64MP क्‍वाड कैमरा स्‍मार्टफोन, इसमें है 4,500mAh की बैटरी

स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर से संचालित गैलेक्सी ए71 में मेक फॉर इंडिया इन्नोवेशन हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 19, 2020 14:18 IST
Samsung launches Galaxy A71 quad-camera phone for Rs 29,999

Samsung launches Galaxy A71 quad-camera phone for Rs 29,999

नई दिल्‍ली। सैमसंग ने ए सीरीज में अपने प्रीमियम स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी ए71 को बुधवार को लॉन्‍च किया है। यह फोन क्‍वाड कैमरा सेटअप के साथ 29,999 रुपए में उपलब्‍ध होगा। इसका मेन कैमरा एफ1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्‍सल लेंस वाला होगा, जो कम रोशनी में भी शानदार तस्‍वीर खींचेगा। इसके अलावा इसमें 12एमपी का अल्‍ट्रा वाइड कैमरा, 5एमपी का मैक्रो कैमरा और 5एमपी का डेप्‍थ कैमरा भी होगा।

गैलेक्‍सी ए71 में 4500एएमएच की बैटरी है, जो 25वॉट सुपर-फास्‍ट चार्जिंग के साथ आती है। स्‍नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर से संचालित गैलेक्‍सी ए71 में मेक फॉर इंडिया इन्‍नोवेशन हैं। गैलेक्‍सी ए71 में 6.7 इंच इनफ‍िनिटी-ओ डिस्‍प्‍ले है, जो नए सुपर एमोलेड प्‍लस टेक्‍नोलॉजी के साथ आता है।   

फोन में सेगमेंट-फस्‍ट स्‍लो-मोसेल्‍फी इन्‍नोवेशन भी है, जो यूजर्स को अपने आप को और अधिक रचनात्‍मकता के साथ प्रदर्शित करने में सक्षम बनाता है। इसमें 32 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है।

गैलेक्‍सी ए71 में 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है, जो गेमिंग अनुभव को शानदार बनाता है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। मेक फॉर इंडिया इन्‍नोवेशन के तहत फोन में एसएमएस अलाइव के साथ है, जिसमें फोन यूजर के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण संदेशों को पहचान कर उन्‍हें संगठित करता है और उन्‍हें रिमाइंडर और ऑफर से इंगित करता है। 

यह डिवाइस सैमसंग पे के साथ आता है, जो उपभोक्‍ताओं को अपने फोन का उपयोग एक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से उपयोग करने में सक्षम बनाता है। गैलेक्‍सी ए71 सिल्‍वर, ब्‍लू और ब्‍लैक कलर में 24 फरवरी से सभी रिटेल स्‍टोर, सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग ई-शॉप और प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्‍ध होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement