नई दिल्ली। स्मार्टफोन कैमरा युद्ध में अब सैमसंग भी कूद पड़ी है। गुरुवार को सैमसंग ने अपना किफायती 3 रिअर कैमरा सेटअप वाला नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए7 को लॉन्च किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि गैलेक्सी ए7 को भारत में 30,000 से कम कीमत सेगमेंट में लॉन्च किया गया है, जो चुनिंदा यूरोपियन और एशियाई बाजारों में इस साल सर्दियों में लॉन्च किया जाएगा तथा अन्य बाजारों में आने वाले समय में उतारा जाएगा।
गैलेक्सी ए7 के ट्रिपल कैमरा सिस्टम में एक 24 मेगापिक्सल का एएफ लेंस, एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस (एफ 2.4) और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस शामिल है। गैलेक्सी ए7 का लाइव फोकस फीचर 24 मेगापिक्सल के लेंस तथा डेप्थ लेंस के साथ मिलकर यूजर को डेप्थ ऑफ फील्ड नियंत्रित करने में सक्षम बनाता है, ताकि बढि़या फोटो के लिए बोकेह इफेक्ट को समायोजित किया जा सके।
गैलेक्सी ए7 के रिअर कैमरा में लगे 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस का व्यूइंग एंगल मानव आंख के समान है। यह डिवाइस तेज या कम रोशनी दोनों स्थितियों में साफ फोटो खींचने में सक्षम है।
गैलेक्सी ए7 में 6.0 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जो तीन वेरिएंट में आता है, पहला 4जीबी रैम और 64जीबी मेमोरी, दूसरा 4जीबी रैम और 128जीबी मेमारी और तीसरा 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है और इसमें 3300 एमएएच की बैटरी है।