Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung ने भारतीय बाजार में उतारे गैलेक्‍सी A5 और A7 के 2017 संस्‍करण, कीमत 28,990 से शुरू

Samsung ने भारतीय बाजार में उतारे गैलेक्‍सी A5 और A7 के 2017 संस्‍करण, कीमत 28,990 से शुरू

स्‍मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी Samsung ने भारतीय बाजार में 2 नए फोन उतार दिए हैं। इसमें पहला है Samsung गैलेक्‍सी A5(2017), जिसकी कीमत 28,990 रुपए है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: March 06, 2017 14:41 IST
Samsung ने भारतीय बाजार में उतारे गैलेक्‍सी A5 और A7 के 2017 संस्‍करण, कीमत 28,990 से शुरू- India TV Paisa
Samsung ने भारतीय बाजार में उतारे गैलेक्‍सी A5 और A7 के 2017 संस्‍करण, कीमत 28,990 से शुरू

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की प्रमुख कंपनी Samsung ने भारतीय बाजार में 2 नए फोन उतार दिए हैं। इसमें पहला है Samsung गैलेक्‍सी A5(2017), जिसकी कीमत 28,990 रुपए है। वहीं दूसरा फोन गैलेक्‍सी A7 है, जिसे भारतीय बाजार में 33,490 रुपए में पेश किया गया है।

कंपनी ने घोषणा की है कि ये दोनों फोन 15 मार्च से बाजार में बिकने शुरू हो जाएंगे। गैलेक्‍सी A5 और A7 के लिए बुकिंग सोमवार 6 मार्च से शुरू की जा चुकी है। खासियत की बात करें तो ये दोनों फोन IP68 सर्टिफिकेशंस के साथ आते हैं, जिसका मतलब है कि दोनों डस्‍ट और वॉटर रजिस्‍टेंट हैं।

जानिए कैसा है गैलेक्‍सी A7

Samsung गैलेक्सी A7 (2017) स्मार्टफोन में 5.7 इंच का फुलएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0.16 मार्शमैलो पर चलता है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080 x1920 पिक्सल है। कंपनी ने इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। फोन 3 जीबी रैम से लैस है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। यूजर इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक एक्‍सपैंड कर सकते हैं। कैमरे की बात करें तो इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा मिलेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

ये हैं गैलेक्‍सी A5 की खासियतें

Samsung का दूसरा फोन ए5 भी पूरी तरह से फीचर पैक्‍ड है। फोन में 5.2 इंच का फुलएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले वाले मिलेगा। इसका रिजोल्‍यूशन 1080 x1920 पिक्सल है। फोन एंड्रॉयड 6.0.16 मार्शमैलो पर चलता है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसके अलावा 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है। यूजर के पास स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प भी होगा। कैमरे की बात करें तो इसमें 16 जीबी का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement