नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग ने अपने गैलेक्सी बुक और गैलेक्सी बुक प्रो लैपटॉप के बिजनेस एडिशन की घोषणा की है। गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी बुक की कीमत 15.6-इंच मॉडल के लिए एक इंटेल कोर आई 5 प्रोसेसर और 16जीबी रैम पैक करने के लिए 899 डॉलर है। वहीं, 13.3 इंच स्क्रीन वाले प्रो मॉडल की कीमत 1,099 डॉलर से शुरू है। जबकि 15.6 इंच वाले मॉडल की कीमत 1,199 डॉलर से शुरू होती है। यह दो वेरिएंट्स- कोर आई5,8जीबी प्लस 512जीबी स्टोरेज और कोर आई7, 16जीबी प्लस 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
बिजनेस के लिए गैलेक्सी बुक प्रो और गैलेक्सी बुक में विंडोज 10 प्रो और विंडोज 11 प्रो में अपग्रेड विकल्प शामिल हैं। डिवाइस इंटेल के 11वीं जनरेशन के प्रोसेसर द्वारा संचालित होते हैं और इंटेल इको प्रमाणित हैं। डिस्प्ले के मामले में, दोनों में 16:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला फुल एचडी स्क्रीन रेजोल्यूशन है। लैपटॉप वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी और आई5 मॉडल के लिए 21 घंटे और आई7 वर्जन के लिए 20 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है।
गैलेक्सी बुक एक थंडरबोल्ट पोर्ट, दो यूएसबी 3.2 पोर्ट और एक यूएसबी-सी पोर्ट से लैस है। सैमसंग ने इस महीने की शुरूआत में भारतीय बाजार में गैलेक्सी टैब एस7 एफई वाई-फाई वेरिएंट लॉन्च किया था। मॉडल में 12.4 इंच का डिस्प्ले, 10,090 एमएएच की बैटरी है, और यह एलटीइ मॉडल की तरह ही एंड्रॉयड 11 पर चलता है। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 एफई (वाईफाई) के एकमात्र 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। यह डिवाइस फिलहाल एमेजॉन पर मिस्टिक पिंक, मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक सिल्वर और मिस्टिक ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।