नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने पिछले साल अप्रैल में Galaxy S8 और Galaxy S8+ स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। उस समय यह सिर्फ दो कलर्स मिडनाइट ब्लैक और मैपल गोल्ड में ही उपलब्ध थे। अब सैमसंग ने इस स्मार्टफोन का एक नया कलर वेरिएंट बर्गेंडी रेड लिमिटेड एडिशन पेश किया है जिसकी कीमत 49990 रुपए है। फ्लिपकार्ट पर इसकी प्री-बुकिंग की जा सकती है। इससे पहले सैमसंग ने इस स्मार्टफोन का ऑर्किड ग्रे कलर वेरिएंट भी पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था।
सैमसंग गैलेक्सी S8 बर्गेंडी रेड का 64GB मॉडल 13 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। दरअसल सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस की कीमतों में कटौती की घोषणा की थी। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर एक ऑफर भी पेश किया है जिसके तहत यदि कस्टमर्स इस स्मार्टफोन को रिटेल स्टोर्स पर पेटीएम भुगतान से खरीदते हैं तो 10,000 रुपए के अतिरिक्त कैशबैक की सुविधा मिलेगी।
सैमसंग गैलेक्सी S8 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.8-इंच का क्वाड HD (2960 x 1440 पिक्सल) इंफिनिटी डिस्प्ले है। यह बैजल-लैस डिजाइन के साथ है और इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। इसके डिस्प्ले का स्क्रीन असपैक्ट रेशियो 18:9 है। इस नए गैलेक्सी S8 स्मार्टफोन को 2.3GHz ऑक्टाकोर एक्सिनोस 8895 चिपसेट प्रोसेसर के साथ कोरिया में पेश किया गया है। इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे 256GB तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
इसके अलावा, इसमें 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा, डुअल पिक्सल टेक्नोलॉजी, अपर्चर f/1.7 के साथ है और सेल्फी के लिए अपर्चर f/1.7 के साथ 8-मेगापिक्सल का ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी है और ये एंड्रॉयड 7.0 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।