गुरुग्राम। दशहरा और दिवाली शॉपिंग को मजेदार बनाने के लिए सैमसंग ने बुधवार को दो नए गैलेक्सी एम स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसके तहत कंपनी ने Galaxy M30s और M10s को पेश किया है। गैलेक्सी एम लाइन में एम10, एम20, एम30 और एम40 को कंपनी पहले ही लॉन्च कर चुकी है।
Galaxy M10s के 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपए से शुरू होती है, जबकि Galaxy M30s दो वेरिएंट में आएगा। इसके 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए एवं 6जीबी रैम और 128जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है।
सैमसंग ने दावा किया है कि 6,000एमएएच बैटरी से लैस Galaxy M30s उपभोक्ता को 29 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 49 घंटे का वॉयस कॉल और 131 घंटो का म्यूजिक प्लेबैक देगा। बड़ी बैटरी के बावजूद गैलेक्सी एम30एस केवल 8.9 मिमी मोटा है और इसका वजन केवल 188 ग्राम है। यह डिवाइस टाइप सी 15वॉट फास्ट चार्जर के साथ आता है।
गैलेक्सी एम30एस में सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल कैमरा है और त्यौहारी सीजन में यह युवाओं को खूब आकर्षित करेगा। एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर वाले गैलेक्सी एम30एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्रमुख और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और लाइव फोकस फीचर के साथ 5 मेगापिक्सल का लेंस शामिल है। इसका 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेल्फी फोकस के साथ आता है और इसमें इन-डिस्प्ले फ्लैश है।
Galaxy M10s भी सुपर एमोलेड डिस्प्ले और एक नए एक्सीनॉस प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 4000एमएएच बैटरी है जो बॉक्स में 15वॉट फास्ट चार्जर के साथ आती है। इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सैमसंग ने कहा कि उसने गैलेक्सी एम30 का एक नया वेरिएंट भी लॉन्च किया है, जो 3जीबी रैम और 32जीबी मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
गैलेक्सी एम30एस, एम10एस और गैलेक्सी एम30 का नया वर्जन बिक्री के लिए 29 सितंबर से अमेजन डॉट इन के साथ ही साथ सैमसंग डॉट कॉम पर उपलब्ध कराया जाएगा।