Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सैमसंग ने बार्सिलोना में लॉन्‍च किए गैलेक्‍सी S7 और S7 एज, भारत को अभी करना होगा इंतजार

सैमसंग ने बार्सिलोना में लॉन्‍च किए गैलेक्‍सी S7 और S7 एज, भारत को अभी करना होगा इंतजार

सैमसंग स्‍मार्टफोन की 7 सीरीज का इंतजार कर रहे टेक प्रमियों का इंतजार अब खत्‍म हो गया है। बार्सिलोना में चल रहे इवेंट में गैलेक्सी एस 7 और गैलेक्सी एस7 एज को लॉन्‍च कर दिया है।

Abhishek Shrivastava
Published : February 22, 2016 19:16 IST
सैमसंग ने बार्सिलोना में लॉन्‍च किए गैलेक्‍सी S7 और S7 एज, भारत को अभी करना होगा इंतजार
सैमसंग ने बार्सिलोना में लॉन्‍च किए गैलेक्‍सी S7 और S7 एज, भारत को अभी करना होगा इंतजार

नई दिल्‍ली। सैमसंग स्‍मार्टफोन की 7 सीरीज का इंतजार कर रहे टेक प्रमियों का इंतजार अब खत्‍म हो गया है। बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 के प्री इवेंट में सैमसंग ने अपने दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 7 और गैलेक्सी एस7 एज को लॉन्‍च कर दिया है। इस फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी एस 7 की कीमत 699 डॉलर रखी गई है और सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एज की 799 डॉलर कीमत रखी गई है। कंपनी सबसे पहले ये फोन यूरोपियन मार्केट में सप्‍लाई करेगी। भारत में इसके लॉन्‍च होने में अभी वक्‍त लगेगा। इस नए दमदार फोन का सीधा मुकाबला एप्‍पल आईफोन से है।

सैमसंग गैलेक्सी एस 7

इस फोन में 5.1 इंच की सुपर एमोलेड क्वॉड कोर एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है। यह डिवाइस डस्ट और वॉटर प्रूफ है। इसमें स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर है साथ ही 4जीबी रैम है। फोटो खींचने के लिए इसमें 12.1 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 3000 एमएएच पावर की बैटरी है जो वायरलेस और वायर के साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एज

इस फोन में 5.5 इंच का सुपर एलोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है। इसमें 1.6GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर है साथ ही 4 जीबी की रैम है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।  इस फोन में 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है। इसकी बैटरी 3600एमएएच पावर की है।

तस्वीरों में सैमसंग गैलेक्सी एस 7 और सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एज को

Samsung galaxy s7 and s7 edge

samsunggalaxys7_big_3 IndiaTV Paisa

samsunggalaxys7-edge_big IndiaTV Paisa

Both-phones-can-withstand-iIndiaTV Paisa

How-unbelievableIndiaTV Paisa

samsung-galaxy-s6_2 IndiaTV Paisa

samsunggalaxys7-edge1 IndiaTV Paisa

bgr-samsung-galaxy-s7-5 IndiaTV Paisa

दोनों में समानताएं

दोनों की समानताओं की बात की जाए तो दोनों में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है जो कि स्मार्ट ओआईएस फीचर से लैस है। इनमें सेल्फी सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सैमसंग के इस फ्लैगशिप के दोनों वेरिएंट में 4 जीबी की रैम है। साथ ही Galaxy S7 और एस7 एज 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी के दो वेरिएंट है। इनकी मोमोरी माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं।

यूरोप के मार्केट में पहले शुरू होगी डिलिवरी

सैमसंग गैलेक्सी एस 7 बुकिंग्स जल्द ही शुरू हो रही है। इसे यूके, बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड्स के बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि मोबाइल स्टोर्स में यह फोन 8 मार्च तक पहुंचेंगे और डिलिवरी 11 मार्च से शुरू होगी।

इन दोनों फोन का कॉम्पिटिशन एप्पल आईफोन 6 और आईफोन 6 एस से है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement