Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. New Galaxy: सैमसंग ने लॉन्‍च किए गैलेक्‍सी S7 और S7 Edge, कीमत 48,900 और 56,900 रुपए

New Galaxy: सैमसंग ने लॉन्‍च किए गैलेक्‍सी S7 और S7 Edge, कीमत 48,900 और 56,900 रुपए

भारत में सैमसंग की गैलेक्‍सी सीरीज के नए स्‍मार्टफोन S7 और S7 एज इंतजार खत्‍म हो गया है। मंगलवार को कंपनी ने ये दोनों फोन भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिए।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : March 08, 2016 15:06 IST
New Galaxy: सैमसंग ने लॉन्‍च किए गैलेक्‍सी S7 और S7 Edge, कीमत 48,900 और 56,900 रुपए
New Galaxy: सैमसंग ने लॉन्‍च किए गैलेक्‍सी S7 और S7 Edge, कीमत 48,900 और 56,900 रुपए

नई दिल्‍ली। भारत में सैमसंग की गैलेक्‍सी सीरीज के नए स्‍मार्टफोन S7 और S7 एज इंतजार खत्‍म हो गया है। मंगलवार को कंपनी ने ये दोनों फोन भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिए। सैमसंग गैलेक्सी एस7 की कीमत 48,900 रुपये रखी गई है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज 56,900 रुपये में मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन की यह कीमत 32 जीबी वेरिएंट की है। अबी तक 64 जीबी वेरिएंट की कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। इस फोन की प्री-बुकिंग बुधवार से शुरू होगी। 18 मार्च को फोन की डिलिवरी शुरू हो जाएगी। 17 मार्च तक स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को कंपनी सैमसंग गीयर वीआर हेडसेट बंडल मुफ्त देगी। इस नए दमदार फोन का सीधा मुकाबला एप्‍पल आईफोन से है।

Mi Million: चीन में श्‍याओमी ने एक दिन में बेचे 40 लाख Mi5, अगले महीने भारत में होगा लॉन्‍च

सैमसंग गैलेक्सी S7 और S7 Edge

Samsung galaxy s7 and s7 edge

samsunggalaxys7_big_3 IndiaTV Paisa

samsunggalaxys7-edge_big IndiaTV Paisa

Both-phones-can-withstand-iIndiaTV Paisa

How-unbelievableIndiaTV Paisa

samsung-galaxy-s6_2 IndiaTV Paisa

samsunggalaxys7-edge1 IndiaTV Paisa

bgr-samsung-galaxy-s7-5 IndiaTV Paisa

सैमसंग गैलेक्सी S7

इस फोन में 5.1 इंच की सुपर एमोलेड क्वॉड कोर एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है। यह डिवाइस डस्ट और वॉटर प्रूफ है। इसमें स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर है साथ ही 4जीबी रैम है। फोटो खींचने के लिए इसमें 12.1 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 3000 एमएएच पावर की बैटरी है जो वायरलेस और वायर के साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

It’s New Mi: श्‍याओमी ने भारत में लॉन्‍च किया 16 MP कैमरे वाला Red Mi Note 3, कीमत 9,999 रुपए

सैमसंग गैलेक्सी S7 एज

इस फोन में 5.5 इंच का सुपर एलोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है। इसमें 1.6GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर है साथ ही 4 जीबी की रैम है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन में 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है। इसकी बैटरी 3600एमएएच पावर की है।

दोनों में समानताएं

दोनों की समानताओं की बात की जाए तो दोनों में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है जो कि स्मार्ट ओआईएस फीचर से लैस है। इनमें सेल्फी सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सैमसंग के इस फ्लैगशिप के दोनों वेरिएंट में 4 जीबी की रैम है। साथ ही Galaxy S7 और एस7 एज 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी के दो वेरिएंट है। इनकी मोमोरी माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं।

ये है नए गैलेक्‍सी एस7 में खास

गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज समसंग की नई कान्सीएर्श़ सर्विस के साथ आते हैं जो माय गैलेक्सी ऐप में उपलब्ध है। सैमसंग की इस सर्विस के चार मुख्य फायदे हैं। इनमें माय असिस्टेंट (हैप्टिक की तरफ से) की मदद से यूजर फूलों का ऑर्डर, वेब चेक-इन, रिमाइंडर सेट करने जैसी दूसरी सेवा का लाभ ले सकेंगे। अगर ये फोन खराब हो जाता है, तो इसके लिए कंपनी फोन के पिकअप और ड्रॉप की सुविधा भी देगी। रिपेयरिंग की स्थिति में आपके गैलेक्सी एस7 या एस7 एज स्मार्टफोन की जगह दूसरी स्टैंडबाय डिवाइस भी उपलब्ध होगी। इसके साथ ही सैमसंग कस्टमर सपोर्ट पर चैट के जरिये आप गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज से जुड़े हर रोज के सवालों का जवाब भी पा सकेंगे।

12 एमपी का डुअल पिक्‍सल कैमरा

दोनों ही फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल रियर कैमरा है जो एफ/1.7 अपर्चर और स्मार्ट ओआईएस फीचर से लैस है। इसी अपर्चर के साथ सेल्फी सेंसर के साथ फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो गैलेक्सी एस7 और एस7 एज एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फिंगरप्रिंट सेंसर और डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस के लिए आईपी68 रेटिंग है। हालांकि सैमसंग ने अभी तक टचविज़ यूआई के बदलाव को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। स्मार्टफोन में कैटेगरी 9 के साथ एलटीई सपोर्ट है जो 450 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड जबकि 50 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड देता है। सैमसंग गैलेक्सी एस7 में 3000 एमएएच की बैटरी है और सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज में 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement