Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung ने भारत में लॉन्‍च किया Galaxy S20 FC का नया वेरिएंट, 8+256GB की कीमत है 53,999 रुपए

Samsung ने भारत में लॉन्‍च किया Galaxy S20 FC का नया वेरिएंट, 8+256GB की कीमत है 53,999 रुपए

सैमसंग गैलेक्सी एफी के 8जीबी+128जीबी वेरिएंट की सेल शुक्रवार से शुरू हो गई है। सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफसी वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट आईपी68 रेटिंग से लैस है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 17, 2020 12:27 IST
Samsung launched Galaxy S20 FC's new variants- India TV Paisa
Photo:SAMSUNG

Samsung launched Galaxy S20 FC's new variants

नई दिल्‍ली। दक्षिण कोरिया की टेक दिग्‍गज सैमसंग ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में गैलेक्सी एस20 एफसी स्मार्टफोन का 256जीबी वेरिएंट (फैन एडिशन) लॉन्च किया है। इसकी कीमत 53,999 रुपए है। सैमसंग एस20 एफई (8जीबी+256जीबी) के क्लाउड नेवी रंग की प्री-बुकिंग 17 अक्टूबर से सैमसंग डॉट कॉम के अलावा प्रमुख ऑफलाइन एवं ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो चुकी है। इसकी डिलिवरी 28 अक्टूबर से शुरू होगी।

इस बीच, सैमसंग गैलेक्सी एफसी के 8जीबी+128जीबी वेरिएंट की सेल शुक्रवार से शुरू हो गई है। सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफसी वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट आईपी68 रेटिंग से लैस है। इस फोन में7एनएम इक्सीनोस 990 प्रोसेसर है और यह 4500एमएएच की बैटरी से सुसज्जित है।

सैमसंग स्मार्ट टीवी पर आया गूगल असिस्‍टेंट

गूगल असिस्टेंट अब अमेरिका में सैमसंग के स्मार्ट टीवी सेट्स पर उपलब्ध है और जल्द ही अब यह दूसरे देशों में ही उपलब्ध होगा। गूगल के मुताबिक असिस्टेंट अब सैमसंग 2020 स्मार्ट टीवी मॉडल्स पर उपलब्ध होगा, जिनमें 2020 8के और 4के क्यूएलईडी मॉडल्स, 2020 क्रिस्टल यूएचडी मॉडल्स, 2020 फ्रेम और शेरिफ सेट्स तथा 2020 सेरो एवं टेरेस मॉडल्स शामिल हैं।

प्ले ने भारत में लॉन्च किए नए ऑडियो प्रोडक्‍ट्स

डोमेस्टिक कंज्‍यूमर टेक ब्रांड प्ले ने शुक्रवार को दो नए अफोर्डेबल ऑडियो प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। प्ले ने वायरलेस नेकबैंड प्लेगो एन82 और इन-इअर-अल्ट्रा-लाइट इअरबड्स प्ले गो टी20 लॉन्च किए, जिनकी कीमत क्रमश: 2999 और 1999 रुपए है।

प्ले गो एन 82 एक्टिल नॉइज कैंसीलेशन से लैस है और इसमें 13एमएम इनहैंस्ड ब्रास, एक्ट्रा लाउड ड्राइवर्स, डुअल इक्वेलाइजर, आईपीएएक्स5 वॉटर एवं स्वेट रजिस्टेंट फीचर भी है। प्ले गो टी20 इन-इअर-सिलिकन डिजाइन से लैस है और यह 16 घंटे का प्लेटाइम देने की क्षमता रखता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement