नई दिल्ली। सैमसंग ने गैलेक्सी ए सीरीज 2017 के तीन स्मार्टफोन की घोषणा की है। सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017), सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) और सैमसंग गैलेक्सी ए3 (2017) स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को 2016 में लॉन्च हुए फोन बेहतर होने का दावा किया है। ई-कॉमर्स बेवसाइट पर पुराने मॉडल्स की कीमत 8,100 से 26,000 रुपए के बीच है।
- गैलेक्सी ए3 (2017), ए5 (2017) और ए7 (2017) स्मार्टफोन 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं।
- गैलेक्सी ए सीरीज 2017 के इन स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
- इसके अलावा ये फोन ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले फीचर के साथ आते हैं।
- तीनों स्मार्टफोन ब्लैक स्काई, ब्लू मिस्ट, गोल्ड सैंड, पीच क्लाउड कलर वेरिएंट में मिलेंगे।
गैलेक्सी ए7 के फीचर्स
- सबसे पहले बात गैलेक्सी ए7 (2017) स्मार्टफोन की।
- इस फोन में 5.7 इंच (1080 x1920 पिक्सल) फुलएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है।
- फोन में 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है।
- इस फोन में 3 जीबी रैम है।
- इस फोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा दिया गया है।
तस्वीरों में देखिए बेस्ट सेल्फी फोन
Selfie Smartphone new
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
गैलेक्सी ए5 में क्या है खास
- सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) स्मार्टफोन की।
- इस फोन में 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
- फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज है।
- स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
- इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा है।
- इस फोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
ए सीरीज का सबसे सस्ता फोन ए3
- इस फोन में 4.7 इंच एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है।
- फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
- इस फोन में 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज है।
- स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
- फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।