नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग किसी भी कीमत पर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पीछे नहीं रहना चाहती है। Xiaomi की प्रतिस्पर्धा में सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जे 7 प्राइम 2 लॉन्च कर दिया है। 13MP के सैल्फी कैमरे से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत मात्र 13990 रुपए है। इसकी ऑनलाइन खरीदारी आप सिर्फ सैमसंग इंडिया की वेबसाट कर सकते हैं। अभी इसे फ्लिपकार्ट या अमेजन पर लिस्ट नहीं किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सर जे7 प्राइम 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम 2 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर एक्सीनॉस 7 सीरीज का प्रोसेसर दिया गया। रैम की बात करें तो इसमें 3 जीबी रैम है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन के पिछले हिस्से पर फिंगाप्रिंट सेंसर है। सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम 2 स्मार्टफोन की बैटरी 330 एमएएच की है।
सैमसंग गैलेक्सर जे7 प्राइम 2 का कैमरा
इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत सोशल कैमरा है। इसमें लाइव स्टीकर्स, फिल्टर और इंस्टेंट एडिट व शेयर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसका फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 60 फ्रेम प्रति सेकेंड के हिसाब से फुल एचडी वीडियो प्ले कर सकता है।
सैमसंग की वेबसाइट पर अभी सोल्ड आउट है यह स्मार्टफोन
सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम 2 स्मार्टफोन सोल्ड आउट दिखा रहा है। अगर आप सैमसंग के इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो नोटिफाई मी बटन पर क्लिक कर अपनी ईमेल आईडी डाल दें। उपलब्ध होते ही मेल से आपको सूचित किया जाएगा।