नई दिल्ली। नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैमसंग ने अपने लोकप्रिय मोबाइल फोन गैलेक्सी जे7 प्राइम 2 की कीमतों में कटौती कर दी है। अब इस फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत 11990 रुपए हो गई है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन को इसी साल मार्च में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के दौरान इसकी कीमत 13990 रुपए घोषित की गई थी। आपको यह फोन इस कटौती के बाद सैमसंग.कॉम और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम 2 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है, इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल का है। इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7 सीरीज़ प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी की रैम है। फोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। जिसे जरूरत पड़ने पर 256 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो J7 Prime 2 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, फ्रंट कैमरे का सेंसर भी 13 मेगापिक्सल का है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.1, हेडफोन, 3जी और 4जी शामिल हैं।