Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. वैलेंटाइन-डे पर सैमसंग ने घटा दी अपने इन शानदार फोन की कीमतें, दीजिए अपने पार्टनर को शानदार तोहफा

वैलेंटाइन-डे पर सैमसंग ने घटा दी अपने इन शानदार फोन की कीमतें, दीजिए अपने पार्टनर को शानदार तोहफा

यह वैलेंटाइन डे सभी गैलेक्सी नोट9 और एस9 प्लस के प्रशंसकों के लिए विशेष होगा क्योंकि उन लोगों के लिए भी कुछ खास है

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 12, 2019 19:53 IST
samsung galaxy
Photo:SAMSUNG GALAXY

samsung galaxy

नई दिल्‍ली। सैमसंग ने वैलेंटाइन-डे से पहले बेस्‍ट डेजऑफर्स की घोषणा की है। यह ऑफर्स ऐसे उपभोक्‍ताओं को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए हैं जो या तो स्‍वयं के लिए या गिफ्ट देने के लिए सैमसंग प्रोडक्‍ट खरीदना चाहते हैं। ऑफर के तहत, गैलेक्‍सी नोट9 का 8जीबी रैम व 512जीबी मेमोरी वाला वेरिएंट इंस्‍टैंट 7000 रुपए के कैशबैक के बाद 77,900 रुपए में उपलब्‍ध होगा। गैलेक्‍सी एस9 प्‍लस के 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी मॉडल्‍स की कीमतों में आकर्षक 7000 रुपए की कटौती की गई है और ये डिवाइस क्रमश: 57900, 61900 और 65900 रुपए में उपलब्‍ध होंगे।  

एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्‍डर्स के लिए यहां और भी खुशखबरी है। सैमसंग उन उपभोक्‍ताओं को जो अपने एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं, उनके लिए गैलेक्‍सी नोट9 और एस9 प्‍लस पर क्रमश: 6,000 रुपए और 4,000 रुपए का अतिरिक्‍त कैशबैक की पेशकश कर रही है। स्‍पेशल वैलेंटाइन डे ऑफर के रूप में, सभी गैलेक्‍सी नोट9 और एस9 प्‍लस मॉडल्‍स पर सीमित अवधि के लिए क्रमश: 8000 रुपए और 6000 रुपए का एचडीएफसी कैशबैक मिलेगा।

यह वैलेंटाइन डे सभी गैलेक्‍सी नोट9 और एस9 प्‍लस के प्रशंसकों के लिए विशेष होगा क्‍योंकि उन लोगों के लिए भी कुछ खास है, जिनके पास एचडीएफसी का क्रेडिट या डेबिट कार्ड नहीं है। सैमसंग ने एक अपग्रेड ऑफर की भी पेशकश की है, जहां उपभोक्‍ता अपने मौजूदा फोन को सैमसंग स्‍मार्टफोन से अपग्रेड कर सकते हैं और 9000 रुपए का अतिरिक्‍त एक्‍सचेंज बोनस हासिल कर सकते हैं। इस ऑफर के साथ, गैलेक्‍सी नोट9 के 8जीबी रैम व 512जीबी मेमोरी वाला मॉडल 68900 रुपए में उपलब्‍ध होगा, जबकि इसका 6जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वाला मॉडल 58900 रुपए में आएगा। गैलेक्‍सी एस9 प्‍लस के सभी वेरिएंट्स को 9000 रुपए के एक्‍सचेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है। 256जीबी वेरिएंट की कीमत 56900 रुपए, 128जीबी वेरिएंट की कीमत 52900 रुपए और 64जीबी वेरिएंट की कीमत 48900 रुपए होगी।

इतना ही नहीं। सैमसंग ने गैलेक्‍सी नोट9 की खरीद पर बंडल ऑफर्स की भी घोषणा की है। इस ऑफर के तहत, 128जीबी और 512जीबी मॉडल दोनों की खरीद पर, 24900 रुपए मूल्‍य वाली गैलेक्‍सी वॉच केवल 9999 रुपए में दी जाएगी।  सैमसंग के बेस्‍ट डेजऑफर्स सभी गैलेक्‍सी नोट9 और एस9 प्‍लस डिवाइस पर उपलब्‍ध होंगे और कुल मिलकार उपभोक्‍ताओं को अधिकतम 32,000 रुपए तक का फायदा होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement