Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung Galaxy Tab S7 और S7 प्लस में होगा 120 हर्टज डिस्प्ले, Apple iMac आईपैड एयर जुलाई में होगा लॉन्‍च

Samsung Galaxy Tab S7 और S7 प्लस में होगा 120 हर्टज डिस्प्ले, Apple iMac आईपैड एयर जुलाई में होगा लॉन्‍च

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 और गैलेक्सी टैब एस7 प्लस दोनों में डिस्प्ले पैनल होगा, जिसमें 120 हर्ट्ज के साथ हाई रिफ्रेश रेट की सुविधा होगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 15, 2020 10:04 IST
Samsung  galaxy  tab s7 and s7 plus to feature 120hz displaysSamsung  galaxy  tab s7 and s7 plus to
Photo:GOOGLE

Samsung  galaxy  tab s7 and s7 plus to feature 120hz displays

नई दिल्ली। सैमसंग के आगामी फ्लैगशिप गैलेक्सी टैब एस7 और एस7 प्लस में 120 हर्ट्ज डिस्प्ले होने की उम्मीद है। प्रसिद्ध टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने इस संबंध में एक खुलासा किया है, जो पहले सैमसंग और शाओमी के बारे में लीक की गई सूचनाओं पर सही साबित हुआ है। टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने ट्वीट किया कि सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 और गैलेक्सी टैब एस7 प्लस दोनों में डिस्प्ले पैनल होगा, जिसमें 120 हर्ट्ज के साथ हाई रिफ्रेश रेट की सुविधा होगी।

दोनों टैबलेट दो डिस्प्ले साइज में लॉन्च होने की उम्मीद है। इनमें एक 11 इंच की स्क्रीन के साथ और दूसरा 12.4 इंच स्क्रीन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। डिवाइस में स्क्रीन के दाईं ओर एक सेल्फी कैमरा और रियर पैनल पर दो लेंस के साथ प्राइमरी कैमरा होने की उम्मीद है।

चीन के 3सी डेटाबेस के अनुसार, मानक (स्टैंडर्ड) मॉडल 7,760 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा, जबकि प्लस वैरिएंट में 9,800 एमएएच की दमदार बैटरी होगी। टैबलेट में संभवत: छह जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ ही 5-जी सपोर्ट के साथ स्नैपड्रैगन 865 एसओसी की सुविधा मिलेगी।

एप्पल आईमैक, 10.8-इंच आईपैड एयर जुलाई में आने को तैयार  

 एप्पल जुलाई में कथित तौर पर आईमैक, आईपैड एयर और आईपैड मिनी लॉन्च करने की योजना बना रहा है। डिजीटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नई लॉन्चिंग डिवाइस में 10.8 इंच का आईपैड एयर और 23 इंच का आईमैक साल के दूसरे छमाही में लॉन्च हो सकता है, जबकि 2021 की पहली छमाही में मिनी एलईडी डिस्प्ले के साथ 12.9 इंच का आईपैड प्रो लॉन्च होने की संभावना है।

रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में लॉन्च किए गए 10.2-इंच की तुलना में एप्पल को 2020 आईपैड एयर का आकार 10.8-इंच तक बढ़ सकता है। एप्पल आईपैड एयर 10.8 में एलजी डिस्प्ले, बीओई टेक्नोलॉजी और शार्प सपोर्ट करता है, जिसमें सिंगल रेडिएंट बीएलयू सप्लायर है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि 1 जुलाई से एप्पल अपना नए प्रोडक्ट को लॉन्च करेगा। ऐसा संभव है कि नए आईमैक डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2020 को ग्राहकों तक एक या दो सप्ताह में पहुंचा दिया जाएगा। विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने भी 2020 या 2021 में 10.8-इंच और 8-इंच आईपैड लॉन्च होने का संकेत दिया है। 2020 आईमैक को अप्रैल में 23 इंच के डिस्प्ले के साथ रिडिजाइन भी किया गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement