Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सैमसंग गैलेक्‍सी एस8 बरगंडी रेड कलर वेरिएंट हुआ भारत में लॉन्‍च, ये है कीमत और फीचर्स

सैमसंग गैलेक्‍सी एस8 बरगंडी रेड कलर वेरिएंट हुआ भारत में लॉन्‍च, ये है कीमत और फीचर्स

मसंग इंडिया ने अपने गैलेक्‍सी एस8 स्‍मार्टफोन को बरगंडी रेड कलर वेरिएंट को भारत में लॉन्‍च करने की घोषणा की है। दक्षिण कोरिया की इस दिग्‍गज कंपनी ने गैलेक्‍सी एस8 सिरीज को अप्रैल 2017 में अपने फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन के रूप में लॉन्‍च किया था।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published : April 12, 2018 13:30 IST
samsung galaxy s8

samsung galaxy s8

 

नई दिल्‍ली। सैमसंग इंडिया ने अपने गैलेक्‍सी एस8 स्‍मार्टफोन को बरगंडी रेड कलर वेरिएंट को भारत में लॉन्‍च करने की घोषणा की है। दक्षिण कोरिया की इस दिग्‍गज कंपनी ने गैलेक्‍सी एस8 सिरीज को अप्रैल 2017 में अपने फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन के रूप में लॉन्‍च किया था। शुरुआत में यह स्‍मार्टफोन मैपल गोल्‍ड और मिडनाइट ब्‍लैक कलर वेरिएंट में ही उपलब्‍ध कराया गया था। जुलाई में कंपनी ने गैलेक्‍सी एस8 का ऑर्चिड ग्रे कलर मॉडल लॉन्‍च किया।

गैलेक्‍सी एस8 का बरगंडी रेड कलर वेरिएंट को सैमसंग द्वारा बाजार में अपने नवीनतम फ्लैगशिप गैलेक्‍सी एस9 और गैलेक्‍सी एस9 प्‍लस को लॉन्‍च करने के एक महीने बाद पेश किया गया है। कंपनी ने कहा है कि गैलेक्‍सी एस8 अपने लॉन्‍च के एक साल बाद भी निरंतर सबसे ज्‍यादा बिकने वाला स्‍मार्टफोन बना हुआ है। गैलेक्‍सी एस8 का बरगंडी रेड एडिशन उपभोक्‍ताओं को आकर्षित करेगा।  

सैमसंग गैलेक्‍सी एस8 और गैलेक्‍सी एस8 प्‍लस की कीमत में भी इस माह की शुरुआत में कटौती की गई थी। अब सैमसंग गैलेक्‍सी एस8 64जीबी मॉडल की कीमत 49,990 रुपए है और बरगंडी रेड एडिशन की भी यही कीमत है। सैमसंग 10,000 रुपए का अतिरिक्‍त कैशबैक भी दे रही है लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि आपको रिटेल स्‍टोर पर भुगतान पेटीएम के जरिये करना होगा।  

सैमसंग गैलेक्‍सी एस8 का बरगंडी रेड वेरिएंट की बिक्री 13 अप्रैल से शुरू होगी। इसके अलावा गैलेक्‍सी एस8 प्‍लस 64जीबी मॉडल की कीमत 53,990 रुपए है, जबकि 128जीबी वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपए है। गैलेक्‍सी एस8 में सैमसंग एक्‍सीनोस 8895 एसओसी है और इस साल की शुरुआत में ही इसे एंड्रॉयड 8.0 ओरियो हासिल करना शुरू कर दिया है।

गैलेक्‍सी एस8 में 5.8 इंच क्‍यूएचडी प्‍लस सुपर एमोलेड नइफि‍निटी डिस्‍प्‍ले है, जो कि 18.5:9 आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो के साथ एक डुअल-एज कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले है और कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 प्रोटेक्‍शन के साथ आता है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। गैलेक्‍सी एस8 में 12 मेगापिक्‍सल का डुअल पिक्‍सल रिअर कैमरा है जो ऑ‍प्‍टीकल इमेज स्‍टेबीलाइजेशन और एफ/1.7 अपर्चर के साथ आता है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा है जो ऑटोफोकस के साथ आता है। इस हैंडसेट में 3000 एमएएच की बैटरी लगी है जो वायरलेस चार्जिंग और फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।   

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement