नई दिल्ली। नया स्मार्टफोन खरीदना है तो जरूरी है कि आप अब गैलेक्सी एस7 एज की ओर भी निगाह दौड़ाइए। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी कीमत 6000 रुपए तक कम हो गई हैं। कीमत में कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज का 32 जीबी वेरिएंट फिलहाल 35,990 रुपए में मिल रहा है। वहीं, इसके 128 जीबी वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 37,900 रुपए खर्च करने होंगे। वैसे आपको बता दें कि इस कटौती में 5000 रुपए का पेटीएम कैशबैक भी शामिल है। यह योजना सिर्फ ऑफलाइन मार्केट के लिए ही है। आपको रिटेलर का पेटीएम क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट करना होगा। तभी आपको इसका फायदा भी मिलेगा।
आपको बता दें कि यह फोन अगस्त 2016 में लॉन्च किया गया था। इसके 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 50,900 रुपए थी। वहीं इसका 128 जीबी वेरिएंट 56,900 रुपए में उपलब्ध था। कीमत में कटौती से पहले सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज के 32 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट क्रमशः 41,900 और 43,900 रुपए थी। कीमतों में कटौती के सबंध में जानाकरी मुंबई के प्रमुख डीजल महेश टेलिकॉम द्वारा दी गई थी। दाम कम होने से पहले ऑफलाइन मार्केट में हैंडसेट के दोनों वेरिएंट क्रमशः 38,900 और 40,900 रुपये में बिक रहे थे। गौर करने वाली बात है कि 32 जीबी वेरिएंट नई कीमत में ही सैमसंग इंडिया की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध है।
स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो में एंड्रॉयड का नूगा वर्जन दिया गया है। फोन में 5.5 इंच का क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8890 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इसमें 12 मेगापिक्सल डुअल पिक्सल रियर कैमरा है। वहीं, सेल्फी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है।