नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग मंगलवार को भारत में अपने मशहूर स्मार्टफोन गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन (एफई) को लॉन्च करेगा। इसकी कीमत 50 हजार रुपए के करीब रहने की उम्मीद है। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक यह अफोर्डेबल प्रीमियम डिवाइस युवा पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए नए वाइबरेंट रंगों में उपलब्ध होगा। गैलेक्सी एस20 एफई की बिक्री सैमसंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के अलावा एक्सक्लूसिव स्टोर्स, प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल्स और रिटेल स्टोर्स पर होगी।
कंपनी ने बीते महीने इस फोन का वैश्विक लॉन्च किया था और इसके 5जी वेरिएंट की कीमत 699 डॉलर रखी गई थी। इस फोन का डिस्प्ले 6.5 इंच का इंफेनिटी ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120हर्ट्ज का सुपर स्मूथ स्क्रोलिंग है। इसमें एआई पावर्ड कैमरा है तथा यह एडवांस्ड एक्सीनोस 990 चिपसेट पर संचालित होता है। फोन में 4500 एमएएच की बैटरी है।
भारत में 15 अक्टूबर को मी 10टी लॉन्च करेगा शाओमी
शाओमी की इकाई मी ने कहा कि वह अपने मी 10टी सीरीज 5जी फोन को भारत में 15 अक्टूबर को लॉन्च करेगा। बीते सप्ताह इस फोन का वैश्विक लॉन्च किया गया था। मी 10टी सीरीज के तहत मी 10टी लाइट, मी 10टी और मी 10टी प्रो स्मार्टफोंस आते हैं।
इसमें से मी 10टी प्रो फ्लैगशिप डिवाइस है। इसमें 6.67 इंच एफएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144हर्ट्ज है। साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का उपयोग हुआ है और इसमें पंच होल डिजाइन सेल्फी कैमरा है। इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 865 एसओसी-एड्रेनो 650 जीपीयू चिपसेट लगा है, जिसका रैम 8 जीबी का है और जिसका स्टोरेज 128-256जीबी है।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा है और इसमें 108एमपी का प्राइमरी सेंसर लगा है। साथ ही एक 13एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस, एक 5एपी का मैक्रो यूनिट और 20एमपी का सेल्फी कैमरा है। इस डिवाइस की बैटरी 5000एमएएच की है और यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।