नई दिल्ली। सैमसंग के गैलेक्सी अनपैक्ड 2019 इवेंट की चारों ओर चर्चा है, जहां फ्लैगशिप गैलेक्सी एस10 स्मार्टफोन को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा। 20 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में गैलेक्सी एस10 परिवार के सभी डिवाइस दुनिया के सामने पेश किए जाएंगे।
सैमसंग अनपैक्ड इवेंट से पहले गैलेक्सी एस10 प्लस की कीमत लीक हो गई है। टिप्स्टर इवान ब्लास के मुताबिक गैलेक्सी एस10 प्लस का टॉप-एंड मॉडल की कीमत 10,000 युआन होगी, जो भारतीय रुपए में लगभग 1,05,600 रुपए बैठती है।
ब्लास ने एक इमेज ट्विट की है जो गैलेक्सी एस10 प्लस से काफी मिलती-जुलती है। इमेज के मुताबिक गैलेक्सी एस10 प्लस में तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट होंगे- 8जीबी/128जीबी, 8जीबी/512जीबी और 12जीबी/1टीबी। बेस मॉडल की कीमत के बारे में नहीं बताया गया है, जबकि अन्य दो मॉडल की कीमत क्रमश: 9000 चीनी युआन और 10,000 चीनी युआन है, जो भारतीय रुपए में क्रमश: 95,000 रुपए और 1,05,600 रुपए बनती है।
इसके अलावा गैलेक्सी एस10 प्लस के कलर वेरिएंट्स के बारे में भी खुलासा किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस कार्बन ब्लैक, ग्लास ग्रीन, सेरेमिक ब्लैक, सेरेमिक व्हाइट और यू यूबई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
जीएसएम अरेना के मुताबिक गैलेक्सी एस10 प्लस का बेस मॉडल जो 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज के साथ है, प्रिज्म व्हाइट, प्रिज्म ग्रीन और प्रिज्म ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा। जीएसएम अरेना के मुताबिक गैलेक्सी एस10 के हाई-एंड मॉडल ही सेरेमिक फिनिश के साथ आएंगे।
सैमसंग गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10ई के कलर वेरिएंटस के बारे में भी खुलासा हुआ है। ये दोनों फोन प्रिज्म ग्रीन, प्रिज्म व्हाइट और प्रिज्म ब्लैक कलर मॉडल में आएंगे। ये दोनों फोन बाद में एक नए कलर कैनरी येलो कलर में भी आएगा। इन दोनों मॉडल की कीमत के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है।