नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रोनिक कंपनी सैमसंग ने ग्लोबल बाजार में एक और स्मार्टफोन को उतारा है। सैमसंग ने चीन की अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर गैलेक्सी ऑन7 (2016) को लिस्ट कर दिया है। नए स्मार्टफोन की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपए) है। यह फोन गोल्ड, पिंक गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऑन7 (2016) मेटल डिजाइन से लैस हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 के फीचर्स
- सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016) में 5.5 इंच का (1920×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का फुल एचडी डिस्प्ले।
- स्मार्टफोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर लगा है।
- ऑन7 में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है।
- इस फोन में 3 जीबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है
- माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
तस्वीरों में देखिए सैमसंग के शानदार स्मार्टफोन
Samsung galaxy s7 and s7 edge
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
- सैमसंग ने गैलेक्सी ऑन7 में एलईडी फ्लैश और एफ/1.9 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमर।
- अपर्चर एफ/1.9 के साथ फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है।
- फोन के होम बटन में फोन को अनलॉक करने के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर है।
- अलीपे को इस्तेमाल कर मोबाइल पेमेंट की जा सकती है।
- फुल मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन वाला यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।
- कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस।
- इसके अलावा ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर भी हैं।
- इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।