नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी नोट7 पेश कर दिया है। इस फोन को 19 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की सबसे बड़ी खासियत आइरिस स्कैनर है। सैमसंग के गैलेक्सी नोट सीरीज के अन्य स्मार्टफोन की तरह नोट7 में भी S पैन स्टायलस है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। यह ब्लू कोरल, गोल्ड प्लेटिनम, सिल्वर टाइटेनियम और ब्लैक ऑनिक्स कलर वेरिएंट में मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Samsung ने लॉन्च किया गैलेक्सी जे2 प्रो स्मार्टफोन, कीमत 9,890 रुपए
तस्वीरों में देखिए सैमसंग गैलेक्सी नोट7
samsung galaxy Note7
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
सैमसंग गैलेक्सी नोट7 को आईपी68 सर्टिफिकेशन प्राप्त है जिसका मतलब है कि यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है। कंपनी के मुताबिक नया गैलेक्सी नोट7 सैमसंग कॉन्क्स सिक्योरिटी सूट से लैस होगा। यह बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ आएगा जिसमें आइरिस स्कैनर और फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- iPhone को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, Xiaomi ने लॉन्च किया पहला लैपटॉप
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के फीचर्स
- सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में 5.7 इंच का क्वाड-एचडी डुअल एज सुपर एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 2560 x 1440 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 518 पीपीआई है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है।
- इस फोन में एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- इस स्मार्टफोन में 64-बिट 14NM ऑक्टा-कोर (2.3GHz क्वाड + 1.6GHz क्वाड) प्रोसेसर और 4GB के LPDDR 4 RAM दी गई है।
- सैमसंग के इस फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- फोटो खींचने के लिए गैलेक्सी नोट7 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस ‘डुअल पिक्सल’ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके रियर कैमरे के साथ एक डुअल-एलईडी फ्लैश भी है। सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट7 में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी4.2, USB Type C, NFC और GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कई तरह के सेंसर जैसे कि फिंगरप्रिंट, बैरोमीटर, जायरो, जियोमैगनेटिक, हॉल, एचआर, आइरिस, प्रॉक्सिमिटी और आरजीबी लाइट भी मौजूद हैं।
- गैलेक्सी नोट7 का डाइमेंशन 153.5×73.9×7.9 मिलीमीटर और वजन 169 ग्राम है।
- सैमसंग का कहना है कि नए आइरिस रिकॉग्निशन तकनीक की मदद से यूज़र सैमसंग पे के जरिए पेमेंट भी कर पाएंगे।