गुरुग्राम। सैमसंग इंडिया ने मंगलवार को अपने बहुप्रतीक्षित गैलेक्सी नोट 10 लाइट स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 38,999 रुपए है। यह फोन 4500एमएएच बैटरी, प्रो-ग्रेड कैमरा और सुपर-फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
गैलेक्सी नोट10 लाइट के 6जीबी वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपए, जबकि इसके 8जीबी वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपए है। दोनों मॉडल 128जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ आते हैं। यह दोनों डिवाइस 1टीबी तक की एक्सपैंडेबल मेमोरी को सपोर्ट प्रदान करेंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 5,000 रुपए तक के अपग्रेड ऑफर के साथ उपभोक्ता गैलेक्सी नोट10 लाइट को 33,999 रुपए में खरीद सकते हैं। गैलेक्सी नोट10 लाइट की प्री-बुकिंग मंगलवार को दोपहर 2 बजे से शुरू कर दी गई है। इस डिवाइस की पहली सेल 3 फरवरी को शुरू होगी और यह सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स, ऑनलाइन स्टोर्स और सैमसंग डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी नोट10 लाइट में 6.7 इंच सुपर एमोलेड, एज-टू-एज इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है। इसके रियर कैमरा सेटअप में डुअल पिक्सल ओआईएस 12 मेगापिक्सल वाइड कैमरा और साथ में अल्ट्रा वाइड 12 मेगापिक्सल सेंसर और एक 12 मेगापिक्सल टेली लेंस दिया गया है। कैमरा सिस्टम सुपर स्टीडी मोड के साथ आता है, जो यूजर्स को मोशन ब्लर के बगैर हाई-मोशन वीडियो को रिकॉर्ड करने में सक्षम बनाता है।
इस डिवाइस में 32मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है, जिसे बेहतर कम-रोशनी वाले शॉट्स के लिए अपग्रेड किया गया है। ब्लूटूथ सक्षम एस पेन यूजर्स को फोटो और वीडियो को व्यक्तिगत बनाने में सक्षम बनाता है। एस पेन का एयर कमांड फीचर यूजर्स को पिक्चर क्लिक करने और वीडियो को एडिट करने की सुविधा प्रदान करता है।
अन्य प्रीमियम सैमसंग स्मार्टफोन की तरह गैलेक्सी नोट10 लाइट भी बिक्सबाई वर्चुअल असिस्टेंट, सैमसंग पे, सैमसंग हेल्थ और डिफेंस-ग्रेड सिक्यूरिटी प्लेटफॉर्म सैमसंग नॉक्स के साथ लैस है।