Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung Galaxy Note 5 पर हुई 14,000 रुपए की कटौती, 40,000 में खरीदा जा सकता है

Samsung Galaxy Note 5 पर हुई 14,000 रुपए की कटौती, 40,000 में खरीदा जा सकता है

South Korean electronic company Samsung announces a price of rs 14000 on it Galaxy Note5. The Phone is available at a price of 40,000rs.

Dharmender Chaudhary
Updated : August 04, 2016 15:35 IST
Rate Cut: सस्‍ता हुआ Samsung Galaxy Note 5, कंपनी ने 14,000 रुपए घटाए दाम
Rate Cut: सस्‍ता हुआ Samsung Galaxy Note 5, कंपनी ने 14,000 रुपए घटाए दाम

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी नोट 5 पर 14,000 रुपए की कटौती की घोषणा कर दी है। इसकी असल कीमत 54,000 रुपए थी, जिसे कटौती के बाद 40,000 रुपए में खरीदा जा सकेगा। यह फोन व्हाइट पर्ल, ब्लैक सेपियर, गोल्ड प्लेटिनम और सिल्वर टाइटेनियम कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Note7 हुआ लॉन्च, आइरिस स्कैनर और S Pen स्टायलस से है लैस

तस्वीरों में देखिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 7

samsung galaxy Note7

1470177232864IndiaTV Paisa

DSC_4696_678x452IndiaTV Paisa

DSC_4709_575pxIndiaTV Paisa

DSC_4707_575pxIndiaTV Paisa

147017723286IndiaTV Paisa

14701772328IndiaTV Paisa

DSC_4719_575pxIndiaTV Paisa

DSC_4714_575pxIndiaTV Paisa

DSC_4735_575pxIndiaTV Paisa

सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 के फीचर्स

  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 में 5.7 इंच का QHD सुपर एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 515पीपीआई है।
  • गैलेक्सी नोट 5 में 1.5 गीगाहर्ट्स का ऑक्टा-कोर Exynos 7420 प्रोसेसर और 4जीबी रैम दी गई है।
  • फोन में एंड्रॉयड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।

यह भी पढ़ें- काम में दम और दाम में कम, ये हैं बाजार में मौजूद 10,000 रुपए से सस्‍ते फोन

  • फोन में दो मेमोरी वेरिएंट विकल्प है 32जीबी और 64जीबी। इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
  • फोटो खींचने के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट5 में एफ/1.9 एपरचर के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में होम बटन को दो बार दबाने पर कैमरा ऐप ओपन किया जा सकता है। इसमें होम बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करता है।
  • इस फोन में 3000एमएएच पावर की बैटरी है। सैमसंग का कहना है कि डिवाइस की बैटरी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। कंपनी दावा करती है कि वायर्ड चार्जिंग के जरिए डिवाइस की बैटरी 90 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है और वायरलेस चार्जिंग के जरिए 120 मिनट में।
  • कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट5 में 4जी LTE कनेक्टिविटी के साथ-साथ ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, GPS/ A-GPS, माइक्रो USB 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • इसका डाइमेंशन 153.2×76.1×7.6 मिलीमीटर और वजन 171 ग्राम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement