सियोल। दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग अपना नया फ्लैगशिप फोन को 7 अगस्त को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की इस योजना से सीधे जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सैमसंग नई पीढ़ी के गैलेक्सी नोट 10 को 7 अगस्त को अमेरिका में न्यूयॉर्क सिटी स्थित बार्कले सेंटर में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम के दौरान लॉन्च करेगी।
CNET न्यूज वेबसाइट के मुताबिक यह वही स्थान है जहां पिछले साल सैमसंग ने नोट 9 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस कार्यक्रम में सैमसंग केवल गैलेक्सी नोट 10 को ही लॉन्च नहीं करेगी बल्कि एक नोट 10 प्रो मॉडल को भी पेश करेगी, जो कि एक 5जी फोन होगा। इसमें 3.5एमएम हेडफोन जैक न होने की बात कही जा रही है।
गैलेक्सी नोट 10 में 6.4 इंच डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले होगा, जबकि नोट 10 प्रो में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन होगी। गैलेक्सी एस10 सीरीज की तरह इन दोनों फोन में होल पंच डिस्प्ले होने की भी पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है।
इसके अलावा नए लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में अपडेटेड एक्सीनॉस 9825 चिपसेट लगा होगा, जो 7 एनएम प्रोसेस पर आधारित हो सकता है।