Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्‍च हुआ Samsung Galaxy M51, इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में जानें सबकुछ

7000mAh बैटरी के साथ लॉन्‍च हुआ Samsung Galaxy M51, इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में जानें सबकुछ

भारत मे इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 6जीबी वेरिएंट के लिए 24,999 रुपए रखी गई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: September 10, 2020 15:00 IST
Samsung Galaxy M51 With 7,000mAh Battery Launched in India, see Price, Specifications- India TV Paisa
Photo:SAMSUNG

Samsung Galaxy M51 With 7,000mAh Battery Launched in India, see Price, Specifications

नई दिल्‍ली। दक्षिण कोरिया की दिग्‍गज टेक्नोलॉजी कंपनी Samsung ने आज भारत में अपने Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन को लॉन्च किया। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन की यूएसपी इसका 64 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें चार कैमरों का सेटअप दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी M51 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है।

भारत मे इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 6जीबी वेरिएंट के लिए 24,999 रुपए रखी गई है। 8जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए है। गैलेक्सी M51 में 6.7 इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह फोन इलेक्ट्रिक ब्‍लू और ब्‍लैक कलर ऑप्‍शन में आएगा। सैमसंग गैलेक्‍सी एम51 की पहली सेल 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे अमेजन और सैमसंग डॉट कॉम पर आयोजित होगी। लॉन्‍च ऑफर के तहत एचडीएफसी बैंक कार्ड के जरिये खरीदारी करने वाले उपभोक्‍ताओं को 2000 रुपए का डिस्‍काउंट दिया जाएगा।

आपको बता दें कि भारत से पहले इस स्मार्टफोन को जर्मनी में लॉन्च किया जा चुका है। गैलेक्सी M51 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 MP का प्राइमरी कैमरा, 12 MP का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस बैटरी क्षमता के साथ आने वाला यह भारत का पहला स्मार्टफोन होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉएड 10 पर चलेगा। फोन का साइज 163x78x8.5mm और वजन करीब 213 ग्राम होने का संभावना है। कंपनी इस नए स्मार्टफोन को Meanest Monster Ever टैगलाइन के साथ शेयर कर रही है।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement