नई दिल्ली। भारत में लॉन्च से पहले सैमसंग गैलेक्सी एम 40 के स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं। सैमसंग गैलेक्सी एम 40 को भारत में 11 जून को लॉन्च करेगी। इस फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले और 128जीबी तक का स्टोरेज होगा। गैलेक्सी एम 40 इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस होगा।
सैममोबाइल के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एम 40 में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस इनफिनिटी ओ डिस्प्ले होगा। यह फोन 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आएगा। अत्यधिक उपयोग के लिए इसमें 3500 एमएएच की बैटरी होगी। सैममोबाइल ने यह भी दावा किया है कि गैलेक्सी एम 40 में 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी, डेप्थ सेंसर और वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। फोन में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी होगा।
सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट असीम वारसी ने कहा था कि गैलेक्सी एम 40 में वो सभी फीचर्स होंगे, जिनकी वजह से लोगों ने गैलेक्सी सीरीज को पसंद किया है। सैमसंग गैलेक्सी एम40 की कीमत 20,000 रुपए के आसपास होगी। गैलेक्सी एम 40 कंपनी का पहला ऐसा मॉडल होगा, जो स्क्रीन साउंड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। कंपनी से पहले गैलेक्सी एम 10, एम 20 और एम 30 मॉडल को लॉन्च कर चुकी है।