नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) ने गुरुवार को एम-सीरीज में एक नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एम12 (Galaxy M12) को लॉन्च करने की घोषणा की है। भारतीय बाजार में ये नया स्मार्टफोन 48मेगापिक्सल क्वाड-कैमरा सेटअप और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आएगा। सैमसंग गैलेक्सी एम12 दो वेरिएंट्स में आएगा। इसका 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये में और 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज मॉडल 13,499 रुपये में आएगा। फोन की बिक्री 18 मार्च को दोपहर 12 बजे से अमेजन पर शुरू होगी और इसे यहां 9,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उपलब्ध कराया जाएगा।
सैमसंग इंडिया के सीनियर डायरेक्टर और हेड, मोबाइल मार्केटिंग आदित्य बब्बर ने कहा कि गैलेक्सी एम सीरीज को दो साल पूरे हो चुके हैं। इसे 2019 में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में नया सदस्य गैलेक्सी एम12 मॉन्स्टर रिलोडेड है। इसे युवा उपभोक्ताओं के जीवन में पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एम12 में 6.5 इंच एचडी प्लस (720x1600 पिक्सल) टीएफटी इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह स्मार्टफोन एक्सीनॉस 850 चिपसेट से संचालित है और इसमें 6जीबी तक की रैम लगी हुई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 128जीबी तक की है। यह डिवाइस एंड्रायॅड आधारित वन यूआई कोर ओएस पर रन करता है और डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट को सपोर्ट करता है।
इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/2.0 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह डिवाइस 6000एमएएच बैटरी से सुसज्जित है अैर इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाईफाई 802.11बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एक 3.5एमएम हेडफोन जैक आदि ऑप्शन दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने टेके भारत के सामने घुटने, लिया ये फैसला
यह भी पढ़ें: SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी: हॉलीडे पर जाने और शादी करने के लिए दे रहा है पैसे, ऐसे करें अप्लाई
यह भी पढ़ें: इस सरकारी बैंक के ग्राहक 30 जून तक ही कर पाएंगे चेक बुक, IFSC/MICR का उपयोग....
यह भी पढ़ें: भारी डिस्काउंट पर घर खरीदने का मौका, Tata Housing की flash sale 12 मार्च से होगी शुरू