नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले गैलेक्सी एम सीरीज का विस्तार करने की घोषणा की है। सैमसंग अगले महीने भारत में गैलेक्सी एम12 (Galaxy M12) स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसकी कीमत लगभग 12,000 रुपये के आसपास होगी। Samsung Galaxy M12 में 6.5 इंच एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले और एक 6000एमएएच की बड़ी बैटरी होगी। इस डिवाइस में ट्रू 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा होगा, जिसमें एक अल्ट्रा वाइड, मैक्रो और डेप्थ सेंसर शामिल होगा।
यह नया डिवाइस गैलेक्सी एम11 से बहुत अपग्रेड होगा, जिसमें 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। गैलेक्सी एम12 में एक 8एनएम चिपसेट हो सकता है, जो एक स्मूथ मोबाइल अनुभव प्रदान करेगा। सैमसंग की एम सीरीज में गैलेक्सी एम12 तीसरा स्मार्टफोन होगा, जो इस साल लॉन्च होगा।
यह भी पढ़ें: नीरव मोदी के भारत आने का रास्ता हुआ साफ
साउथ कोरिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी साल की शुरुआत से ही नए लॉन्च कर रही है और उसने हाल ही में लॉन्च गैलेक्सी एम02 (Galaxy M02), गैलेक्सी एम02एस (Galaxy M02s) और गैलेक्सी ए12 (Galaxy A12)के साथ किफायती स्मार्टफोन बाजार में एक बड़ा प्रभाव पैदा किया है। कंपनी के ये सभी फोन 15000 रुपये से कम कीमत के हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का ऐलान, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने...
गैलेक्सी एम सीरीज को 2019 में लॉन्च किया गया था और तब से ये युवाओं के बीच बहुत अधिक लोकप्रिय है। इस माह की शुरुआत में सैमसंग ने गैलेक्सी एम02 को 5000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया था। एक अच्छे कैमरा और बड़ी स्क्रीन के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 6,999 रुपये (2GB+32GB वेरिएंट) से शुरू है। नवीनतम सैमसंग गैलेक्सी एम02एस ने एंट्री-लेवल सेगमेंट में एक नई खलबली मचाई है।
यह भी पढ़ें: उधार मांगकर देश चलाने वाले इमरान खान का बड़ा कारनामा